तस्वीर में दिखाई दे रहे यह कांगड़ा जिले के रहने वाले नामी पहलवान 29 वर्षीय गोलू पहलवान उर्फ देशराज हैं। आज उनके हालात खराब हैं, वह परिवार का पेट पालने के लिए 10 से 12 घंटे कड़ी मेहनत करके पसीना बहा रहे हैं। कभी कुश्ती प्रतियोगिता में अच्छे-अच्छों को पटकनी देने वाले रेसलर देशराज अब अपनी पीठ पर अनाज से भरा बोरा ढोने को मजबूर हैं।