वकली और किसान अमरजीत सिंह ने मरने से पहले पीएम मोदी के नाम जो पत्र छोड़ा है, उसमें लिखा है कि केंद्र सरकार के यह तीनों बिल किसानों की जिंदगी बर्बाद कर देंगे। इन बिलों के आ जाने से मजदूर और आम आदमी की जिंदगी पूरी तरह से तबाह हो जाएगी। मोदी जी तो पूरे देश के प्रधानमंत्री हैं, लेकिन अब ऐसा लग रहा है कि वह सिर्फ कुछ लोगों के ही बनकर रह गए हैं। आप क्यों देश के मजदूरों, किसानों और आम आदमी की रोजी-रोटी छीन रहे हो। बताया जाता है कि वकील राय ने यह लेटर मरने से पहले खुद ने ही टाइप किया है।