देखिए लुधियाना में ब्लास्ट करने वाले गगनदीप की तस्वीरें, हथियारों का शौकीन..पुलिस की नौकरी छोड़ बना गैंगस्टर

लुधियाना. पंजाब के लुधियाना कोर्ट में दो दिन पहले हुए जबरदस्त ब्लास्ट में मारे गए संदिग्ध के बारे में पता चल गया है। पुलिस और जांच एजेंसियों ने बम धमाका करने वाले आरोपी और मृतक की पहचान गगनदीप सिंह के रूप में की है। मृतक पंजाब पुलिस (Punjab Police) का पूर्व कर्मी था। उसे ड्रग्स से जुड़े मामले में बर्खास्त किया गया था। तस्वीरों में देखिए उसकी महिला मित्र जिसे पुलिस ने पकड़ा...
 

Asianet News Hindi | Published : Dec 25, 2021 1:48 PM IST / Updated: Dec 25 2021, 07:20 PM IST
17
देखिए लुधियाना में ब्लास्ट करने वाले गगनदीप की तस्वीरें, हथियारों का शौकीन..पुलिस की नौकरी छोड़ बना गैंगस्टर

दरअसल, धमाका करने वाला युवक गगनदीप मूल रूप से लुधियाना के ही खन्ना का रहने वाला था। वह साल 2011 में पंजाब पुलिस में बतौर कॉन्स्टेबल भर्ती हुआ था।  8 साल में प्रमोशन के बाद विभाग ने उसे हेड कॉन्स्टेबल बना दिया था। लेकिन वह कम समय में बड़े आदमी बनने के सपने देखता था। इसी बीच वो पुलिस में नौकरी के दौरान ड्रग तस्करों के चंगुल में फंस गया। जिसके बाद उसने नौकरी छोड़ दी और ड्रग्स सप्लाई करने लगा।

27

मृतक गगनदीप सिंह आखिरी वक्त खन्ना सदर थाना में मुंशी के पद पर तैनात था। 2019 में एसटीएफ की टीम ने उसे गिरफ्तार किया था। उसके कब्जे से नशीला पदार्थ बरामद किया गया था। विभागीय जांच के बाद उसे नौकरी से निकाल दिया गया था। वह दो साल जेल में रहा और बीते 8 सितंबर को बाहर आया था। 
 

37

जांच एजेंसियों ने गगनदीप सिंह के कॉल डिटेल की जांच के बाद खन्ना पुलिस उसकी एक महिला मित्र को भी हिरासत में लिया है। गिरफ्तार हुई गगनदीप की महिला दोस्त पुलिस में ही नौकरी करती है। सोशल मीडिया पर दोनों के एक साथ कई फोटो मिले हैं। 
 

47

बता दें कि पंजाब पुलिस लुधिका कोर्ट में हुई धमाके में महिला कांस्टेबल को भी जांच में शामिल कर रही है। फिलहाल ये क्लियर नहीं है कि इस महिला कॉन्स्टेबल के इस धमाके के साथ तार कैसे जुड़े हैं। उससे पूछताछ की जा रही है।
 

57

गगनदीप सिंह हथियारों को रखने का शौकीन था। साथ ही उसे काले रंग की जिप्सी पसंद थी, इसलिए सोशल मीडिया पर उसकी  काली जिप्सी और बंदूक के साथ कई तस्वीरें हैं। गगनदीप ने ऐसी कई फोटो पोस्ट कर रखी हैं।
 

67

गगनदीप के बारे में खन्ना शहर के कई और लोगों ने बताया कि गगनदीप की जिदंगी पुलिस की नौकरी के साथ अच्छी चल रही थी। लेकिन वो कम समय में ज्यादा पैसा कमाना चाहता था। पैसे की चकाचौंध में वह ड्रग की दुनिया में घुसा और नशा बेचने लगा। 

77


बता दें कि गगनदीप की कोर्ट में हुई बम धमाके में मौत के बाद गांव में मातम पसरा हुआ है। मंगलवार को परिवार के लोगों ने ही टैटू से उसकी पहचान की है। वहीं, बताया जा रहा है कि खन्ना में गगनदीप के घर से उसके भाई को भी लैपटॉप, कैश और मोबाइल के साथ हिरासत में लिया गया है।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos