सिद्धू मूसेवाला का गांव बना छावनी : गांव से लेकर शहर तक नाकाबंदी, घर के बाहर भी भारी पुलिसबल तैनात

Published : May 30, 2022, 11:16 AM IST

मानसा : मशहूर पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Mussewala) की हत्या के बाद पंजाब की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। उनके गृह जिला मानसा (Mansa) में चप्पे-चप्पे पर जवानों की तैनाती कर दी गई है। मूसेवाला गांव को भी छावनी में तब्दील कर दिया गया है। घर के चारों तरफ कड़ा पहरा है। गांव में आने-जाने वालों की सघन तलाशी की जा रही है। कोई भी संदिग्ध दिखने पर उससे पूछताछ की जा रही है, तलाशी ली जा रही है, उसके बाद ही जाने दिया जा रहा है। जिले की हर चौक, हर सड़क पर कड़ा सुरक्षा घेरा है। प्रशासन हर स्थिति पर नजर बनाए हुए है। तस्वीरों में देखिए मूसावाला गांव में कड़ा सुरक्षा घेरा...

PREV
15
सिद्धू मूसेवाला का गांव बना छावनी : गांव से लेकर शहर तक नाकाबंदी, घर के बाहर भी भारी पुलिसबल तैनात

सिंगर से नेता बने सिद्धू मूसेवाला की रविवार को गोली मारकर हत्या कर दी गई। उनकी हत्या के बाद उनके घर की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। घर के बाहर पुलिस जवान तैनात हैं। जिस दिन उनकी हत्या हुई है, उससे एक दिन पहले ही राज्य सरकार ने उनकी सुरक्षा वापस ले ली थी। जिससे उनके फैंस में आक्रोश है।
 

25

मानसा जिले में आने-जाने वालों की हर गतिविधि पर नजर रखी जा रही है। कड़ी नाकाबंदी की गई है।  की जा चुकी है। सिंगर के गांव में पुलिस और अर्ध सैनिक बलों का डेरा लगा हुआ है। एक-एक गाड़ियों की चैकिंग की जा रही है। पुलिस-प्रशासन किसी भी ढिलाई के मूड में नहीं है।

35

शहर को पुलिस ने सील कर दिया है। भारी पुलिस बल तैनात है। मुल्लांपुर, सुधार, रायकोट समेत कई जगहों पर हाईअलर्ट है। पुलिस को अगर कोई संदिग्ध लग रहा है तो उसकी फोटो आईडी चैक की जा रही है। उसकी वीडियोग्राफी कराई जा रही है। ताकि किसी भी स्थिति में उसे दोबारा बुलाया जा सके।

45

इधर, पंजाबी सिंगर की हत्या की जांच के लिए एसआईटी का गठन किया गया है। डीजीपी वीके भंवरा ने जानकारी देते हुए बताया कि एसआईटी की टीम में राज्य के बड़े अफसर शामिल हैं। इस हत्या की एक-एक पहलू की जांच की जा रही है। वहीं, सीएम भगवंत मान ने सभी से शांति बनाए जाने की अपील की है।

55

मूसेवाला की हत्या के बाद तीन राज्यों में हाई अलर्ट है। पंजाब के साथ हरियाणा और हिमाचल प्रदेश में भी पुलिस काफी अलर्ट है। इस हत्याकांड की जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ली है। उसका कहना है कि यह विकी मिढूखेड़ा की हत्या का बदला है। पुलिस की टीम जांच में जुटी हुई है।

इसे भी पढ़ें
सिद्धू मूसेवाला की मां की ख्वाहिश रह गई अधूरी, वह लाल को दूल्हा बनाने वाली थी...लेकिन बेटे ने ओढ़ लिया कफन

सामने आया सिद्धू मूसेवाला का वो आखिरी पोस्ट, मौत से पहले इंस्टा पर किया था शेयर, लिख गया इमोशनल शब्द

पंजाब की राजनीति, किसान मुद्दे, रोजगार, सुरक्षा व्यवस्था और धार्मिक-सामाजिक खबरें पढ़ें। चंडीगढ़, अमृतसर, लुधियाना और ग्रामीण क्षेत्रों की विशेष रिपोर्ट्स के लिए Punjab News in Hindi सेक्शन देखें — ताज़ा और प्रामाणिक खबरें Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories