रोड शो के दौरान अपने संबोधन में केजरीवाल ने कहा कि पूरी दुनिया को यकीन नहीं हो रहा। दुनिया मानती है कि पंजाबी हमेशा ही इंकलाब करते हैं, पर इतना बड़ा इंकलाब। किसी को भी विश्वास नहीं हो रहा कि यहां के सभी धुरंधर नेता हार गए। सुखबीर हार गए, प्रकाश सिंह बादल हार गए, कैप्टन हार गए, सिद्धू हार गए। इस बार जनता ने आम आदमी पार्टी पर जो विश्वास जताया है उसके लिए कोटि-कोटि धन्यवाद।