अमृतसर. पंजाब में कृषि बिल के विरोध में किसानों न आंदोलन तेज कर दिया है। इस दौरान महिला किसानों ने भी आंदोलन को अपना समर्थन दिया है। वह घर के चूल्हा-चौका का काम छोड़कर पुरुषों संग रेल की पटरियों पर बैठकर विरोध-प्रदर्शन कर रहीं हैं। बुजुर्ग महिलाओं के चहरे और हाथों में झुरियां देखाई दे रही हैं, लेकिन उनकी आंखों में केंद्र सरकार के खिलाफ गुस्सा दिख रहा है। किसानों ने साफ कर दिया है कि वह कृषि विधेयकों को न माने हैं और न भविष्य में मानेंगे। उनका कहना है कि वह अपने आंदोलन को उग्र बनाकर अभी सरकार व पुलिस प्रशासन से कोई पंगा नहीं लेंगे।