सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह की पोती सहरइंदर कौर की शादी रविवार को दिल्ली के बिजनेसमैन आदित्य नारंग से हुई। मोहाली जिले के गांव सिसवां डैम के किनारे बनाए गए शाही आवास में शादी की सारी रस्में सपन्न हुईं। इस समारोह में सिर्फ पारिवारिक सदस्य और रिश्तेदार ही शामिल हुए। कोरोना के कहर को देखते हुए सादगी से विवाह की रस्मों को संपन्न कराया गया। यहां तक कि मुख्यमंत्री कैप्टन की कैबिनेट के मंत्री, विधायक व प्रदेश के सांसद और अन्य नेता इस समारोह में आमंत्रित नहीं थे। सीएम के साथ उनकी पत्नी और पंजाब से कांग्रेस की सांसद परनीत कौर भी मौजूद थीं, जब उन्होंने कैप्टना का गाना सुना तो उनकी भी आंखें भर आईं।