जानिए कौन हैं कैप्टन की पाकिस्तानी महिला मित्र अरूसा आलम, जिनकी वजह से पंजाब में आया है सियासी भूचाल

चंडीगढ़। पंजाब में पाकिस्तान की अरूसा आलम को लेकर सियासत गरम है। डिप्टी सीएम और गृह मंत्री सुखजिंदर रंधावा ने अरूसा के पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई (ISI) से कनेक्शन की जांच करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा है कि अरूसा के बारे में कई बातें सामने आई हैं, जिनकी जांच जरूरी है। बता दें कि अरूसा की कई साल से पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह से दोस्ती है। वे अक्सर कैप्टन से मिलने आती रहती हैं। आईए जानते हैं कि कौन हैं अरूसा आलम और कब से है उनकी कैप्टन अमरिंदर सिंह से दोस्ती...

Asianet News Hindi | Published : Oct 23, 2021 6:06 AM IST / Updated: Oct 23 2021, 12:01 PM IST

113
जानिए कौन हैं कैप्टन की पाकिस्तानी महिला मित्र अरूसा आलम, जिनकी वजह से पंजाब में आया है सियासी भूचाल

जानिए कौन हैं अरूसा आलम
दरअसल, अरूसा आलम पाकिस्तान की रहने वाली हैं और वे डिफेंस जर्नलिस्ट भी हैं। साल 2004 में उनकी कैप्टन अमरिंदर सिंह से मुलाकात हुई। तब कैप्टन पाकिस्‍तान यात्रा पर गए थे। तब से दोनों में दोस्ती हो गई और फिर उसके बाद अरूसा और कैप्‍टन में मुलाकातें होने लगीं। अरूसा अक्सर कैप्टन से मिलने पंजाब आती हैं। वे कैप्टन के मुख्यमंत्री पद के शपथ ग्रहण समारोह में भी विशेष अतिथि के तौर पर मौजूद रही थीं।

213

जानिए कौन हैं अरूसा आलम
दरअसल, अरूसा आलम पाकिस्तान की रहने वाली हैं और वे डिफेंस जर्नलिस्ट भी हैं। साल 2004 में उनकी कैप्टन अमरिंदर सिंह से मुलाकात हुई। तब कैप्टन पाकिस्‍तान यात्रा पर गए थे। तब से दोनों में दोस्ती हो गई और फिर उसके बाद अरूसा और कैप्‍टन में मुलाकातें होने लगीं। अरूसा अक्सर कैप्टन से मिलने पंजाब आती हैं। वे कैप्टन के मुख्यमंत्री पद के शपथ ग्रहण समारोह में भी विशेष अतिथि के तौर पर मौजूद रही थीं।

313

अरूसा की मां को पाकिस्तान में कहा जाता है ‘क्वीन जनरल’
अरूसा 1970 के दशक में पाकिस्तान की राजनीति में हावी रहे अकीम अख्तर की बेटी हैं। अरूसा की मां को पाकिस्तान में ‘क्वीन जनरल’ भी कहा जाता था। अरूसा की मां और सोशलाइट अकलीन अख्तर को सैन्य प्रतिष्ठान का बहुत करीबी माना जाता था। इतना करीब कि उन्हें ‘जनरल रानी’ की उपाधि दी गई है।

मुलाकात हुई, क्या बात हुई? कैप्टन अमरिंदर से मिले पंजाब के CM चरणजीत सिंह चन्नी, सियासी अटकलें तेज..

413

अकलीन के बारे में कहा जाता है कि उन्होंने 1970 के दशक में पाकिस्तान की राजनीति को खासा प्रभावित किया था। यही वजह रही कि अरूसा को पाकिस्तान की सेना में अपनी मां के नेटवर्क का फायदा मिला। वह जर्नलिस्ट के तौर पर पाकिस्तान सेना पर रिपोर्टिंग करती थीं। 

513

पनडुब्बी सौदों पर रिपोर्ट के लिए जानी जातीं अरूसा
अरूसा पाकिस्तान के रक्षा मामलों में अच्छी खासी पकड़ रखती हैं। वे अगस्ता-90बी पनडुब्बी सौदों पर अपनी रिपोर्ट के लिए जानी जाती हैं, जिसके बाद 1997 में पाकिस्तान के तत्कालीन नौसेना प्रमुख मंसूरुल हक की गिरफ्तारी हुई थी। अरूसा शादीशुदा हैं और उनके दो बच्चे हैं। वह भारत को लेकर काफी एक्साइटेड रहती हैं।

कांग्रेस में कलह : पंजाब में सीएम के बाद अब प्रभारी हरीश रावत की भी छुट्टी, इस कद्दावर नेता को मिला चार्ज

613

कैप्टन के काफी करीबियों में शामिल हैं अरूसा
अरूसा अक्सर कैप्टन अमरिंदर के चंडीगढ़ स्थित आवास पर आती रहती हैं। हालांकि वह पटियाला स्थित कैप्टन के घर कभी नहीं गईं। कहा जाता है कि उनकी दोस्ती से कैप्टन के परिवार वाले खुश नहीं रहते हैं। वहीं, अरूसा को कैप्टन का इतना करीबी मित्र माना जाता है कि वो उन वीवीआईपी मेहमानों में से एक थीं जिनके लिए सीएम पद के शपथ ग्रहण समारोह में विशेष इंतजाम किए गए थे।

713

अरूसा कैप्टन की लिव-इन-पार्टनर
अरूसा आलम इससे पहले भी कई बार विवादों में रहीं हैं। समय-समय पर पंजाब की राजनीति में उनका नाम आता रहता है। 2018 में वरिष्ठ पत्रकार सीमा मुस्तफा ने उन्हें पंजाब की पहली महिला बताया था। लेखिका सोभा डे ने अरूसा को कैप्टन का लिव-इन-पार्टनर बताया। आप नेता सुखपाल खैरा ने भी उनके चंडीगढ़ आवास पर रहने को लेकर सवाल उठाए थे। 

कमल संग जाएंगे कैप्टन ! पंजाब में सियासी गुणा-भाग तेज, नई पार्टी बनाएंगे अमरिंदर, बीजेपी के साथ गठजोड़ संभव

813

कब से दोस्ती और मुलाकातें.. 
कैप्टन और अरूसा की पहली मुलाकात 2004 में पाकिस्तान में हुई थी। इसके बाद जब दोनों ज्यादातर एक साथ नजर आने लगे तो उनके नाम पर चर्चाएं तेज हो गईं। दोनों को 2007 से एक-दूसरे के साथ जोड़ा जाने लगा। हालांकि पाकिस्तानी पत्रकार ने स्पष्ट किया और कहा- हम लोग सिर्फ दोस्त हैं। बाकी हम लोगों के बीच कुछ नहीं है। हालांकि, वह कैप्टन के प्रति अपने लगाव के बहाने काफी समय बिताती हैं। 
 

913

अरूसा ने कहा था- इस रिश्ते पर गर्व है
कैप्टन की बायोग्राफी ‘द पीपल्स महाराजा’ में अरूसा के साथ उनके रिश्तों पर एक चेप्टर है। इमसें अरूसा ने कहा है कि अमरिंदर के साथ उनकी दोस्ती खूबसूरत है। लंबे समय तक चलेगी और उन्हें इस रिश्ते पर गर्व है। अरूसा कैप्टन को महाराज साहिब बुलाती हैं। बता दें कि कैप्टन अमरिंदर पटियाला के पूर्व महाराजा के वारिश हैं। 
 

1013

कैप्टन की पत्नी ने कभी इस रिश्ते पर नहीं बोला...
अरूसा ने फरवरी, 2018 में चंडीगढ़ यात्रा के दौरान कहा था कि घर में भी मेरा रिश्ता एक संवेदनशील मुद्दा है। मैं एक मुस्लिम महिला हूं और आप जानते हैं कि लोग घर में क्या सोचते हैं? रिलेशनशिप यहां भी एक संवेदनशील मुद्दा रहा है। कैप्टन की पत्नी परनीत कौर ने इस मुद्दे पर कभी कुछ नहीं बोला। हालांकि, अरूसा भारत आने पर अब पटियाला नहीं जाती हैं।

1113

पंजाब की राजनीति में हमेशा चर्चा में रहती हैं अरूसा
कैप्टन की दोस्त और पाकिस्तानी महिला पत्रकार होने के कारण अरूसा राजनीति में हमेशा चर्चा में रहती हैं। दोनों के रिश्ते को लेकर हमेशा सवाल उठते रहते हैं। पाकिस्तानी सेना में अच्छी पकड़ होने के कारण उन्हें जासूस के दृष्टिकोण से भी देखा जाता है और वर्तमान में पंजाब के गृह मंत्री सुखजिंदर सिंह रंधावा ने अरूसा के ISI कनेक्शन के जांच के आदेश दिए हैं।

1213

कैप्टन ने अब ये कहा...
कैप्टन ने कहा- ‘सुखजिंदर आप मेरी कैबिनेट में मंत्री थे। आपको कभी अरूसा आलम के बारे में शिकायत करते नहीं सुना। वह 16 सालों से भारत सरकार की मंजूरी लेकर आती रही हैं। आप एनडीए और कांग्रेस की अगुआई वाली यूपीए सरकार पर भी पाकिस्तान की आईएसआई से मिलीभगत का आरोप लगा रहे हैं।’ 

1313

कैप्टन ने आगे कहा- ‘अब आप निजी हमले कर रहे हो। सत्ता में आने के एक महीने बाद आपको जनता को दिखाने के लिए बस यही है। बरगारी और ड्रग्स केसों पर आपके बड़े वादों का क्या हुआ? पंजाब आपको वादों पर अमल का अब तक इंतजार कर रहा है।’

पंजाब: कैप्टन की पाकिस्तानी महिला दोस्त और ISI के कनेक्शन की जांच के निर्देश, जवाब में अमरिंदर ये बोले...

Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos