लुधियाना : पंजाब (Punjab) के लुधियाना (Ludhiana) शहर में चंडीगढ़ रोड पर कपड़े की फैक्टरी में भीषण आग लग गई। आग की भयावहता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि उसे बुझाने के लिए दमकर की 24 गाड़ियों को बुलाना पड़ा। इतना ही नहीं तीन घंटे बाद भी आग पर काबू नहीं पाया जा सका। दमकल कर्मी लगातार पानी डालकर आग पर काबू पाने का प्रयास करते रहे। आग लगने के बाद पुलिस और सिविल प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे और आसपास की बिल्डिंगों को खाली करवाया गया। आग किन कारणों से लगा इसका पता तो नहीं चल पाया है लेकिन इस बड़ी फैक्टरी में आग से करोड़ों रुपए के नुकसान का अनुमान है। तस्वीरों में देखिए कैसे आंखों के सामने ही सब जलकर खाक हो गया..