सुरेश रैना के भाई की मौत!, IPL छोड़ भारत लौटा खिलाड़ी, रोते हुए कहा-मेरे परिवार के साथ बहुत बुरा हुआ


पठानकोट (पंजाब), क्रिकेटर सुरेश रैना के फुफेरे भाई की सोमवार देर रात पठानकोट में मौत हो गई। रैना इस बीच आईपीएल और चेन्‍नई सुपर किंग्‍स को छोड़कर  दुबई से भारत वापस लौट आए हैं। बता दें कि 12 दिन पहले कुछ अज्ञात बदमाशों ने 19-20 अगस्त की दरम्यानी रात उनके फूफा अशोक कुमार के घर हमला किया था, जिसमें उनकी मौत हो गई थी। वहीं इस घटना में पूरा परिवार गंभीर रुप से घायल हो गया था।

Asianet News Hindi | Published : Sep 1, 2020 3:07 PM
14
सुरेश रैना के भाई की मौत!, IPL छोड़ भारत लौटा खिलाड़ी, रोते हुए कहा-मेरे परिवार के साथ बहुत बुरा हुआ

फूफा और भाई की मौत वेंटिलेटर पर हैं बुआ
मंगलवार को सुरेश रैना ने इस घटना पर ट्वीट करके दुख जातते हुए पुलिस से अपील की है। उन्होंने इस मामले में पुलिस से कार्रवाई करने की मांग की है। रैना ने कहा-मेरे परिवार के साथ जो हुआ वह बहुत ही भयानक है। आरोपियों ने पहले मेरे फूफूजी को मार डाला और अब हमले में घायल हुए भाई कौशल कुमार की भी मौत हो गई। इसके अलावा मेरी बुआ की हालत भी बहुत ज्यादा खराब है वह वेंटिलेटर पर हैं, वहीं कजिन सिस्टर को भी गंभीर चोटें आई हुई हैं।

24

सुरेश रैना ने पुलिस से की भावुक अपील
रैना ने कहा हमारे परिवार के किसी भी सदस्य को अभी तक पता नहीं चला कि उस रात क्‍या हुआ था। इसलिए पुलिस से अपील करता हूं कि जल्द से जल्द उन आरोपियों को पकड़ा जाए और उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। हमको यह तो पता चला कि इस घटना को अंजाम आखिर किसने और क्यों दिया है। वहीं मामले पर जिले के एसपी-डी प्रभजोत सिंह विर्क का कहना है कि इस मामले को ट्रेस करने के लिए टेक्निकल तरीके से भी जांच की जा रही है। जल्द ही सभी आरोपी हमारी हिरासत में होंगे।

34


यह है पूरा मामला
दरअसल सुरेश रैना की बुआ का परिवार पठानकोट के थरियाल गांव में रहता है। 19 अगस्‍त की रात यह पूरा परिवार छत पर सो रहा था, तभी अचानक कुछ अज्ञात हमलावरों ने लूट के इरादे से उन पर धारदार हथियारों से हमला कर दिया। पीड़िता परिवार की चीख-पुकार सुनकर जब तक मौके पर आसपास के लोग पहुंचे तो आरोपी वहां से भाग चुके थे। किसी तरह सभी लोगों को अस्पताल पहुंचाया गया। इसी बीच घर के मुखिया और सरकारी ठेकेदार अशोक कुमार  की मौत हो गई।

44

परिवार के 4 सदस्य का चल रहा इलाज
अभी सुरेश रैना की बुआ आशा रानी (55), उनकी सास सत्या देवी (80) , बुआ का छोटा बेटा अपिन कुमार (28) और कजिन का अस्पताल में इलाज चल रहा है।जिनमें कौशल कुमार ने सोमवार देर रात इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos