3 बच्चों की हत्या के बाद पिता ने किया सुसाइड, मासूमों को इतनी भयानक मौत दी कि फोटोज देख फट जाए कलेजा

बठिंडा. आए दिन आप ऐसी खबरें पढ़ते-देखते होंगे कि किसी परेशानी से तंग आकर परिवार के सदस्यों ने आत्महत्या कर ली। ऐसा ही एक दिल दहला देने वाला मामला पंजाब से सामने आया है, जहां एक पिता ने अपने तीन मासूम बच्चों की हत्या करने के बाद फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। घटना के बाद से इलाके में सनसनी फैल गई। युवक ने इस घटना को अंजाम देने से पहले  8 पन्ने का इमोशनल सुसाइड नोट भी लिखा हुआ है। जिसमें इस खौफनाक कदम उठाने के पीछे की वजह भी लिखी गई है।
 

Asianet News Hindi | Published : Oct 8, 2020 9:29 AM IST / Updated: Oct 08 2020, 03:13 PM IST
15
3 बच्चों की हत्या के बाद पिता ने किया सुसाइड, मासूमों को इतनी भयानक मौत दी कि फोटोज देख फट जाए कलेजा

दरअसल, ये दर्दनाक वारदात बठिंडा जिले के हमीरगढ़ गांव से गुरुवार सुबह सामने आई है, जहां बेअंत सिंह नाम के युवक ने अपने तीन छोटे-छोटे बच्चों की हत्या करने के बाद आत्महत्या कर ली।  इस घटना के पीछे सामने आया है कि युवक अपनी पत्नी की मौत के बाद से दुखी चल रहा था। जिसके चलते उसने इतना भयानक कदम उठाने पर मजबूर हो गया। युवक ने अपने सुसाइड नोट में लिका है कि वह अपनी पत्नी के बिना नहीं रह सकता। उसकी मौत के बाद मेरा जीना मुश्किल हो गया है और अब उसी के पास जा रहा हूं। 

25

 बताया जाता है कि पत्नी लवप्रीत कौर की करीब एक माह पहले कैंसर के कारण मौत हो गई थी। इसके बाद से वह मानसिक तौर पर परेशान रहने लगा। यहां तक वो किसी से ना तो बात करता था और ना ही किसी की सुनता था। यहां तक की वो अपने रिश्तेदारों से नाराज चल रहा था। युवक ने अपने फूल से बच्चों की गर्दन में पर रस्सी बांधकर उनको खंबे से लटका दिया। जहां एक रस्सी से तो दोनों बच्चे एक-एक छोर से लटके हुए हैं। इस खौफनाकी सीन को जब पुलिस ने भी देखा तो वह शॉक्ड थे कि कैसे मासूम बच्चों पर एक पिता ने फंदा लगा दिया होगा।
 

35

मृतक ने सुसाइड नोट में मरने के बाद लिखा-मेरा घर और सारा सामान बेंचकर गुरुद्वारे में दान कर देना। गलती से भी इसको मेरे रिश्तेदार ना छू पाएं। परिवार का कोई सदस्य एक तिनका भी ना ले पाए। जहां उसने अपने सामान की पूरी लिस्ट तक नोट में लिखी है। आखिरी में बेअतसिंह ने अपनी पत्नी के लिए एक प्यार भरी शायरी भी लिखी।

45


घटना की जानकारी लगते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने चारों शवों को बरामद कर पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवा दिया है। एसएचओ अमृतपाल सिंह ने बताया कि कानूनी कार्रवाई करने के लिए पुलिस मृतक बेअंत सिंह पर बच्चों की हत्या करने के आरोप में मामला दर्ज कर रही है। साथ पता लगाने की कोशिक कर रही है कि उसने दुखी होकर यह कदम उठाया है या किसी से परेशान होकर। सभी रिश्तेदार-परिवार और आसपास के लोगों से हमारी पूछताछ जारी है।

55


35 वर्षीय बेअंत सिंह रिक्शा चलाकर परिवार का पेट पाल रहा था। पत्नी की मौत के बाद वो अपने बच्चों में 7 साल का बेटा प्रभजोत सिंह, 3 साल की बेटी खुशप्रीत कौर और सवा साल की बेटी सुखप्रीत कौर के भविष्य को लेकर भी परेशान चल रहा था।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos