दिल्ली के दंगों में इस मुस्लिम युवक ने ऐसा कुछ देखा कि अपने निकाह में भी सिखों की पगड़ी पहनकर बैठ गया

फरीदकोट, पंजाब. यह तस्वीर साम्प्रदायिक सौहार्द्र की सबसे बेहतर मिसाल पेश करती है। लोग जरा-जरा सी बात पर हिंसा करने पर उतारू हो जाते हैं, लेकिन इस युवक ने जो किया...उसे देखकर पहले लोग चौंके, लेकिन जब हकीकत मालूम चली..तब तारीफ करते नहीं थके। सिख पकड़ी में बैठे ये दूल्हेराजा हैं अब्दुल हकीम। उन्हें इस रूप में देखकर कई लोगों को हैरानी हुई। हालांकि उनके निकाह में मौजूद लोगों की इसके पीछे की वजह मालूम थी, लिहाजा वे उत्साहित थे। उन्हें अपने समाज के इस युवक पर गर्व महसूस हो रहा था। दरअसल, अब्दुल हकीम ने ऐसा सिखों को सम्मान और उनका धन्यवाद देने किया था। दिल्ली दंगों के दौरान सिख समुदाय ने युवक के परिजनों और अन्य मुसलमानों की जान बचाई थी। उन्हें आश्रय दिया था।

Asianet News Hindi | Published : Mar 7, 2020 7:20 AM IST

15
दिल्ली के दंगों में इस मुस्लिम युवक ने ऐसा कुछ देखा कि अपने निकाह में भी सिखों की पगड़ी पहनकर बैठ गया
अब्दुल हकीम का निकाह गिद्दड़बाहा में हुआ। इस दौरान फतेहगढ़ साहिब के पंजोली गांव के कुछ मुस्लिम युवक भी पगड़ी पहनकर पहुंचे।
25
अब्दुल हकीम ने कहा कि दिल्ली दंगों के दौरान सिखों ने मुसलमानों को पनाह देकर सिर्फ उनकी जान ही नहीं बचाई, बल्कि साम्प्रदायिक सौहार्द्र की एक मिसाल पेश की थी। इसी सम्मान में उन्होंने अपने निकाह में पगड़ी पहनी।
35
इस तस्वीर को जब किसी ने ट्वीटर हैंडल पर शेयर किया, तो उस पर कमेंट्स की झड़ी लग गई। लोगों ने लिखा कि पहनावे से कोई फर्क नहीं पड़ता..इंसान के अंदर मोहब्बत होनी चाहिए।
45
बता दें कि उत्तर पूर्वी दिल्ली में पिछले दिनों हुए दंगों में 42 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई थी। वहीं 200 से ज्यादा लोग घायल हुए थे।
55
यह दंगे नागरिक संशोधन कानून(CAA) के मुद्दे पर दो गुटों के झगड़े के बाद शुरू हुए थे। इन दंगों ने दिल्लवालों को हिलाकर रख दिया था।
Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos