साइकिल के ढांचे पर कबाड़ की जुगाड़ से बना दी 80 किलोमीटर का माइलेज देने वाली बाइक

Published : Oct 09, 2020, 05:55 PM IST

चंडीगढ़. जहां चाह वहां राह! कबाड़ की जुगाड़ से कई गजब चीजें बनती रही हैं। यह बाइक भी इसी का उदाहरण है। साइकिल के ढांचे और कबाड़ CT 100 बाइक के इंजन को असेंबल करके बनाई गई है यह बाइक। इसका आविष्कार किया है 10वीं के छात्र गौरव कुमार ने। ये गरीब फैमिली से ताल्लुक रखते हैं। गौरव जब अपने दोस्तों को बाइक पर घूमते देखते, तो उनका भी मन बाइक चलाने का होता। लेकिन उनके मां-बाप के पास इतना पैसा नहीं है कि वे 60-70 हजार रुपए खर्च करके अपने बेटे को बाइक दिला पाते। आखिरकार गौरव का दिमाग दौड़ा और उन्होंने कबाड़ से यह बाइक (Desi Jugaad) तैयार कर ली। इस पर महज 16 हजार रुपए खर्चा आया। लॉकडाउन के चलते स्कूल बंद होने पर गौरव घर पर थे। तभी उन्हें यह बाइक बनाने का आइडिया आया। उनका यह आविष्कार लगातार सोशल मीडिया में छाया हुआ है। गौरव अब टार्जन जैसी कार बनाने में लगे हैं।

PREV
17
साइकिल के ढांचे पर कबाड़ की जुगाड़ से बना दी 80 किलोमीटर का माइलेज देने वाली बाइक

गौरव की यह बाइक एक लीटर पेट्रोल में 80 किमी की दूरी तय करती है। गौरव बताते हैं कि उन्होंने इसे 3 साल पहले बनाया था। तब यह इलेक्ट्रिक बाइक थी। लेकिन गौरव उसकी स्पीड से खुश नहीं थे। इसलिए उसी बाइक को पेट्रोल में बदल दिया।

27

गौरव की यह बाइक सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रही है। गौरव ने बताया कि इस बाइक में खिलाेनों में लगने वाली लाइटों को इंडीकेटर के रूप में यूज किया गया है।

37

गौरव ने बताया कि उन्हें कबाड़ से चीजें जुटाने में करीब एक महीना लगा, लेकिन उसे असेंबल करने में सिर्फ हफ्तेभर।

47

गौरव बताते हैं कि बाइक में चार्जिंग पॉइंट, एमएफ रेडियो और ब्लूटूथ जैसी सुविधाएं हैं। गौरव का अगला प्रोजेक्ट द वंडर कार है।

आगे पढ़िए...कबाड़ का काम करते हुए आया एक आइडिया और फिर तैयार हुई यह गजब की बाइक

57

अगरतला, त्रिपुरा. यह बाइक कोरोना संक्रमण से बचाने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के मकसद से डिजाइन की गई है। इसलिए इसका नाम भी कोविड-19 रखा गया है। हालांकि इस बाइक का निर्माण कुछ महीने पहले हुआ है, लेकिन यह लगातार सोशल मीडिया पर वायरल है। अगरतला के पास अरलिया गांव के रहने वाले पार्थ शाह इस बाइक के निर्माण के बाद से सुर्खियों में हैं। पार्थ स्क्रैप के डीलर हैं। आगे पढ़ें इसी बाइक के बारे में...

67

इस बाइक में एक सीट से दूसरी सीट की दूरी 1 मीटर है। यानी यह सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करती है। इस बाइक का निर्माण एक पुरानी बाइक से किया गया। शाह ने बाइक के इंजन को निकाल दिया। फिर उसकी चेसिस को दो हिस्सो में काटकर एक मीटर से ज्यादा लंबी रॉड से बेल्डिंग के जरिये जोड़ दिया। आगे पढ़िए इसी बाइक के बारे में...
 

77

इस बाइक में बैटरी जोड़ी गई, ताकि उसे पॉवर मिले। इसमें पेट्रोल टैंक का इस्तेमाल इसलिए नहीं किया गया, ताकि यह ईको फ्रेंडली रहे। इसमें 750 वॉट की मोटर लगाई गई है, जिसे 48 वोल्ट की बैटरी से जोड़ा गया है। एक बार चार्ज करने पर यह 80 किमी तक चल सकती है।

पंजाब की राजनीति, किसान मुद्दे, रोजगार, सुरक्षा व्यवस्था और धार्मिक-सामाजिक खबरें पढ़ें। चंडीगढ़, अमृतसर, लुधियाना और ग्रामीण क्षेत्रों की विशेष रिपोर्ट्स के लिए Punjab News in Hindi सेक्शन देखें — ताज़ा और प्रामाणिक खबरें Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories