कोरोनावायरस: जिंदगी की तलाश में हम..मौत के कितने पास आ गए..जब ये सोचा तो घबरा गए..

अमृतसर, पंजाब. यह तस्वीर भावुक करती है। यह तस्वीर इसी फिल्मी गाने जैसी जिंदगी को दिखाती है। कोरोनावायरस ने सारी दुनिया को हिलाकर रख दिया है। सबसे ज्यादा मुसीबत में रोज कमाने-खाने वाले हैं। अपने घरों में से कोसों दूर दूसरे प्रदेशों में मजदूरी कर रहे मजदूरों को अब मजबूरी में पैदल ही घर लौटना पड़ रहा है। काम-धंधा बंद होने और रोटी के लाले पड़ने पर वे घर लौटना चाहते हैं। लेकिन सारे आवागमन बंद होने से वे पैदल ही अपने घरों की ओर लौट पड़े हैं। ऐसे मंजर सारे देश में सामने आए हैं। यह तस्वीर पंजाब के अमृतसर की है। यहां मायूस कदमों से अपने घरों की ओर जाते मजदूरों को देखकर पुलिसवाला भावुक हो उठा। उससे जितनी मदद बन सकती थी..उसने की। सरकार बेशक ऐसे मजदूरों के खाने-पीने के इंतजाम में लगी है। स्वयंसेवी संगठन भी ऐसे लोगों की मदद को आगे आए हैं, लेकिन कोरोना का डर लोगों में इस कदर घर कर गया है कि..उन्हें कुछ समझ नहीं आ रहा। सरकार ने कहा है कि जो-जहां हैं, वही रहे। उसके खाने-पीने का इंतजाम होगा। लेकिन इन मजदूरों को समझाइश देने वाला कोई नहीं है।

Asianet News Hindi | Published : Mar 26, 2020 5:56 AM IST
16
कोरोनावायरस: जिंदगी की तलाश में हम..मौत के कितने पास आ गए..जब ये सोचा तो घबरा गए..
यह तस्वीर अमृतसर से अपने घरों की ओर लौटते मजदूरों की है। उन्हें कुछ समझ नहीं आ रहा था कि लॉक डाउन के दौरान वे क्या करें? जब उन्हें कोई साधन नहीं मिला, तो वे परिवार सहित पैदल ही घरों की ओर चल पड़े। बता दें कि पंजाब में धारा 144 लागू है।
26
यह तस्वीर गुजरात के अहमदाबाद है। यहां अब तक 33 पॉजिटिव मरीज मिल चुके हैं। समूचे गुजरात में लॉकडाउन है। ऐसे में राजस्थान के यहां मजदूर पैदल ही अपने गांव के लिए निकल पड़े। हालांकि लोगों को समझाइश दी जा रही है कि जो जहां हैं, वहीं रुके। उसके खाने-पीने का इंतजाम किया जाएगा।
36
यह तस्वीर हरियाणा के फरीदाबाद की है। यहां आवश्यक वस्तुएं की दुकानों के बाहर गोले बना दिए हैं, ताकि लोग उन्हीं में आकर अपनी बारी के इंतजार में खड़े हों।
46
यह तस्वीर पटना की है। कोरोनावायरस के संक्रमण से बचने पुलिस लगातार लोगों को घरों में रहने की हिदायत दे रही है।
56
यह तस्वीर पंजाब के अमृतसर की है। लॉक डाउन के बाद सभी धार्मिक स्थल बंद करा दिए गए हैं। बावजूद कुछ लोग अपनी और दूसरों की जान को खतरे मे डालकर वहां जा रहे हैं।
66
यह तस्वीर लॉक डाउन शुरू होने के एक दिन पहले की है। दिल्ली के शाहीन बाग में CAA के विरोध में बैठे मुस्लिम प्रदर्शनकारियों को हटाने पुलिस को सख्ती दिखानी पड़ी थी।
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos