जिस किसी ने यह भयान हादसा देखा उसके रोंगटे खड़े हो गए, देखते ही देखते लोगों की मौके पर भीड़ लग गई और पुलिस को सूचित कर मौके पर बुलाया। चारों की पहचान राहुल (17), सांवराराम (23) , सोनू (22) और अरविंद (21) के रूप में हुई। चारों दोस्त एक साथ कुचामन में रहकर सेना की तैयारी कर रहे थे।