चलती बस में घुसा 80 फीट का पाइप, अलग हो हुई महिला की गर्दन, फटा युवक का सिर, दोनों की मौत

राजस्थान। लापरवाही के कारण दो यात्रियों की मौत हो गई। जबकि 16 लोग घायल हो गए। यह हादसा पाली जिले में जयपुर-अहमदाबाद एनएच-162 पर सांडेराव गांव के निकट मंगलवार शाम को हुआ। बताया जा रहा है कि संभवत तेज गति से आ रही बस के चालक और परिचालक ने हाइड्रोलिक मशीन से लटक रहे 80 फीट लंबे लोहे के पाइप पर ध्यान ही नहीं दिया और हादसा हो गया।
 

Asianet News Hindi | Published : Dec 2, 2020 3:24 AM IST

15
चलती बस में घुसा 80 फीट का पाइप, अलग हो हुई महिला की गर्दन, फटा युवक का सिर, दोनों की मौत


पाली के सांडेराव गांव में भूमिगत गैस पाइपलाइन बिछाने के दौरान कंपनी के अधिकारियों-कर्मचारियों व बस चालक की लापरवाही से बड़ा हादसा हो गया।

25

कंपनी की टीम हाइड्रोलिक मशीन से पाइप उठाकर उसे खड्डे में डाल रही थी, लेकिन हवा में झूलता करीब 80 फीट लंबा और 2 फीट चौड़ाई वाला लोहे का पाइप उधर से गुजर रही निजी ट्रेवल्स की बस के आर-पार हो गया।

35

हाइड्रो मशीन से हवा में झूलता पाइप ड्राइवर सीट के पीछे वाली सीट की खिड़की तोड़कर बस में घुसा और सबसे पीछे वाली सीट की खिड़की तोड़कर पार हो गया। इससे बस में बैठी एक महिला की गर्दन धड़ से अलग हो गई। एक युवक का सिर फट गया।  दोनो के क्षत-विक्षत शव बस से निकलवाकर पुलिस ने कब्जे में  ले लिया।

45


हादसे के बाद बस में सवार यात्री मानों सदमे में आ गए, क्योंकि बस को लोहे के पाइप ने चीरा वह इतना भयावह था कि आठ फीट चौड़ी बस के आरपार था। साथ ही 30 फीट लंबी गाड़ी को चीरते हुए निकल गया।
 

55

हादसे के बाद बस चालक फरार हो गया। पुलिस कह रही है कि शुरुआती जांच में यह हादसा गैस पाइप लाइन बिछाने वाली फर्म की लापरवाही से हुआ, क्योंकि 80 फीट लंबे और एक फीट चौड़ाई वाले वजनी पाइप को महज एक हाइड्रो मशीन से उठाकर कंट्रोल करना संभव नहीं होता। 

Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos