जानकारों की माने तो राजस्थान में इन शाही शादियों का सबसे बड़ा कारण यही है कि यहां के कई फोर्ट और अन्य कई हवेलियां है। ये हैं तो भले ही 500 से 700 साल पुरानी, लेकिन उन्हें आज भी उसी तरह से मेंटेन किया जा रहा है। जिससे कि वह नई लगे। इन्हीं कारणों से इन हवेलियों को और फोर्ट को ज्यादा पसंद किया जाता है।