राजस्थान का यह मेला इतना फेमस कि विदेशी भी आते: 2 साल बाद हुए मेले में इतनी भीड़ कि पुष्कर की गलियां हुई पैक

पुष्कर( puskar).राजस्थान में इस बार कोरोना के चलते 2 साल के लंबे इंतजार के बाद पुष्कर का मेला शुरू हो चुका है। दो साल बाद इस महीने में इतनी ज्यादा भीड़ है कि अभी पुष्कर की गलियों में पैदल चलने तक की जगह तक नहीं है। इतना ही नहीं इस मेले में राजस्थानी ओं के अलावा दूसरे राज्यों से तो लोग आ ही रहे हैं। यहां के खास लम्हों की देखिएं बेहतरीन झलकियां....

Sanjay Chaturvedi | Published : Nov 3, 2022 6:03 AM IST

110
राजस्थान का यह मेला इतना फेमस कि विदेशी भी आते: 2 साल बाद हुए मेले में इतनी भीड़ कि पुष्कर की गलियां हुई पैक

दो साल बाद हुए इस पुष्कर मेले के चलते हजारों पर्यटक फिलहाल पुष्कर में ही डेरा डाले हुए हैं। यहां इतनी ज्यादा भीड़ है कि अगले 15 से 20 दिनों तक होटल में एक कमरा तक खाली नहीं है। इस फेयर का आनंद लेने बाहर से आए सैलानियों को अजमेर या अन्य आसपास के इलाकों में रुकना पड़ रहा है। यहां आने वाले विदेशी बकायदा यहां की पारंपरिक परिधान(ड्रेस) पहन कर इस मेले का आनंद उठाते है।

210

कोरोना के चलते प्रदेश में सभी मेलों के आयोजनों पर रोक लगा दी गई थी लेकिन अब महामारी जाने के बाद फिर से मेले का आयोजन हो रहा है। जिसके चलते पुष्कर मेलें में इतनी भीड़ है कि गलियां पर्यटकों और स्थानीय निवासियों से भरी नजर आ रही है।

310

आपको बता दें कि पुष्कर ही राजस्थान में एक ऐसा स्थल है जहां समूचे विश्व का केवल एक ही ब्रह्मा मंदिर है। इसके साथ ही यहां की बसावट और पर्यटन स्थलों को देखने के लिए विदेशी लोग आते रहते हैं।

410

करीब 8 दिन तक चलने वाले इस मेले से विदेशियों का ज्यादा ही लगाव है। वह मेले को देखते ही नहीं, बल्कि मेले में होने वाले कई आयोजन जैसे कल्चरल नाइट, इसके साथ ही गेम्स और अन्य प्रतियोगिताओं में हिस्सा भी लेते हैं।  

510

मेले की सफलता के लिए सुरक्षा में लगे सीआरपीएफ के जवानों ने भी कुछ समय के लिए मेले में अपनी भागादारी दिखाते हुए दीपों से सीआरपीएक नाम के दीपमाला बनाई। इसने मेले की सोभा और बढ़ा दी।

610

8 दिनी मेले के चलते पूरी पुष्कर सिटी को रंगीन रौशनी से सजा दिया गया है। ड्रोन के माध्यम से ली गई ये तश्वीर आपको हैरत में डाल देगी।रात में ऊंचाई से देखे पुष्कर का रंगीन लाइटों से भरा नजारा।

710

इस बार 8 दिन तक चलने वाले इस पुष्कर मेले में न सिर्फ दुकाने सजेगी इसके अलावा इस दौरान कई खेल भी शामिल किए गए है। इनमें  रस्साकशी, सितोलिया, म्यूजिकल चेयर जैसे कई आयोजन होंगे।

810

इसमें विदेशी लोग भी हिस्सा ले रहे हैं। एक अनुमान के मुताबिक करीब 12 से ज्यादा देशों के 2000 विदेशी इस वक्त पर्यटक नगरी पुष्कर में मौजूद है। जो यहां मेला समाप्त होने तक रुकेंगे।

910

शुरुआत 1 नवंबर को प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने की थी। इस दौरान यहां करीब डेढ़ लाख दीपक से आरती की गई थी।
 

1010

इस बार पशु मेले पर रोक
पुष्कर मेले के दौरान पशु मेले का भी आयोजन होता है। लेकिन इस बार गौरव में फैल रही ग्लैंडर्स बीमारी के चलते यह पशु मेला आयोजित नहीं किया गया है। मेले में करोड़ों रुपए तक के घोड़े बिकते हैं। इन घोड़ों की अपनी ही कई खासियत होती है।

Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos