भीलवाड़ा, राजस्थान. ये कहानियां दिमाग की बत्ती जला देंगी। कहते हैं जब सिर पर कोई समस्या मंडराती है, तो समझदार व्यक्ति उसका उपाय खोज निकालता है। ये मामले भी इससे ही जुड़े हैं। देसी जुगाड़ साइंस से इन लोगों ने ऐसे आविष्कार कर दिए कि इंजीनियर भी हैरान रह गए। आइए पहले जानते हैं राजस्थान के भीलवाड़ा जिले के अमरगढ़ में रहने वाले किसानों की कहानी। यहां के गांवों में बिजली की बड़ी दिक्कत थी। इसलिए किसान डीजल के इंजन पर निर्भर थे। लेकिन डीजल इतना महंगा पड़ता था कि उन्हें टेंशन होने लगती थी। बस फिर क्या था...कुछ किसानों ने दिमाग लगाया और रसोई गैस से इंजन चलाने का तरीका खोज निकाला। आगे पढ़िए इसी कहानी के बारे में...