मृतक निर्मल पशुओं का कम्पाउंडर था। उसका परिवार सांखणताल गांव से करीब 1 किमी दूर अपने खेत पर बने मकान में रहता था। कपल के दो बच्चे हैं। बेटी भावना (7) और बेटा 5 वर्षीय राहुल। नीरज ने पति की हत्या के बाद लाश को बेड के नीचे सरका दिया था, ताकि उसे ठिकाने लगाया जा सके। हालांकि वो ऐसा नहीं कर सकी।