बबीता फोगाट की शादी, कौन हैं तातेड़ सिस्टर्स जिन्होंने दंगल गर्ल के हाथों पर लगाई मेहंदी

Published : Dec 01, 2019, 06:05 PM IST

चरखी-दादरी (हरियाणा). दंगल गर्ल और पहलवान बबीता फोगोटा आज यानि रविवार के दिन विवेक सुहाग के साथ वैवाहिक बंधन में बंध जाएंगी। वह आज चरखी-दादरी में शादी के सात फेरे लेंगी। लेकिन इससे पहले उन्होंने अपने मेहंदी की फोटो शेयर की हैं। उनके हाथों में राजस्थान के दो बहनों ने मेहंदी लगाई है। जानते हैं इन सिस्टर्स के बारे में...

PREV
14
बबीता फोगाट की शादी, कौन हैं तातेड़ सिस्टर्स जिन्होंने दंगल गर्ल के हाथों पर लगाई मेहंदी
24
ये दोनों बहने राजस्थान के जोधपुर की रहने वाली हैं। इनकी पहचान तातेड़ सिस्टर्स है। इनका नाम ममता और अनुसुईया है।
34
बबीता फोगाट ने दोनों बहनों को स्पेशल डिमांड पर बुलाया था। तातेड़ सिस्टर्स ने पूरे परिवार के हाथों में मेहंदी लगाकर फोगाट फैमिली का दिल जीत लिया।
44
बता दें कि एक साल पहले 2018 में जोधपुर के उम्मेद भवन में हुई निक-प्रियंका की शादी में भी इन्हीं दोनों बहनों को बुलाया गया था। इस शादी में इन्होंने प्रियंका चौपड़ा के अलावा कई विदेशी स्टार के हाथों में मेहंदी लगाई थी।

Recommended Stories