जयपुर, राजस्थान. ये तस्वीरें डूंगरपुर, खेरवाड़ और उदयपुर में चल रहे शिक्षक आंदोलन (Rajasthan teacher recruitment movement) की हैं। इन्हें किसी दंगे से कम नहीं कहा जा सकता। यहां खाली पड़े शिक्षक भर्ती के अनारक्षित 1167 पदों को एसटी वर्ग से भरने की मांग को लेकर पिछले तीन हफ्तों से चला आ रहा प्रदर्शन उग्र हो चुका है। प्रदर्शनकारी सरकारी वाहन फूंक रहे..लोगों के घरों में आग लगा रहे और पुलिसवालों पर दंगाइयों की तरह पथराव कर रहे हैं। पुलिस की सख्ती से डूंगरपुर और खेरवाड़ा में उपद्रवी शांत हुए, तो उदयपुर के ऋषभदेव में आगजनी शुरू हो गई। इस घटनाक्रम में सैकड़ों पुलिसकर्मी घायल हुए हैं। उपद्रव को देखते हुए उदयपुर की सराडा और गोगुंदा पंचायत समितियों की 55 ग्राम पंचायतों के चुनाव स्थगित कर दिए गए हैं। सरकार सुलह के लिए आगे आई है। रविवार को बैठक में निर्णय लिया गया कि शिक्षक भर्ती 2018 की रिक्त रही सीटों को लेकर अब सरकार सुप्रीम कोर्ट जाएगी। देखें कुछ तस्वीरें...