चोरी के लिए खरीदा गया था मकान
चोरों ने बेसमेंट तक पहुंचने का प्लान बनाया। इसके लिए सुरंग बनानी जरूरी थी, इसलिए उन्होंने पड़ोस में 4 जनवरी को ही 90 लाख में मकान खरीदा। अब आशंका ये है कि ये मकान चांदी की इस चोरी के मकसद से ही खरीदा गया था। क्योकि, इसी खरीदे गए मकान में से सुरंग बनाई गई थी।