एक साथ जलीं 21 चिताएं तो दहाड़े मार कर हर कोई रोया, एक चिता पर पति पत्नी तो दूसरी पर लेटे थे बच्चे
कोटा (राजस्थान). बूंदी बस हादसे में मारे गए 24 लोगों के शवों को जब कोटा लाया गया तो उनको देखने के लिए पूरा शहर उमड़ पड़ा। परजिन दहाड़े मारकर रो रहे थे, हर तरफ उनकी चीखें सुनाई दे रहीं थी। जैसे ही 21 लोगों की अर्थियां एक साथ निकली हर कोई इस शव यात्रा में रोता हुआ शामिल हुआ। सबकी जुबान से यही बात निकली कि आज तक इतना भयानक मंजर नहीं देखा। हे भगवान, ऐसी ह्रदय विदारक घटना फिर कभी न हो। आलम यह था कि एक चिता पर पति-पत्नी तो दूसरी पर उनके बच्चे लेटे हुए थे। बता दें, 26 फरवरी दिन बुधवार सुबह 10 बजे बूंदी की मेज नदीं में एक बारातियों से भरी बस गिर गई थी। बस में कुल 30 लोग सवार थे। जिसमें 24 की मौके पर मौत हो गई, जबकि 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे। मामा पक्ष अपनी भांजी प्रीति की शादी के लिए कोटा से सवाई माधोपुर जा रहा था।
Asianet News Hindi | Published : Feb 27, 2020 11:34 AM / Updated: Feb 27 2020, 02:41 PM IST
21 लोगों की एक साथ निकली अंतिम यात्रा में लोकसभा स्पीकर ओम बिरला भी शरीक हुए।
हादसे में मरने वालों में कोटा व बूंदी के रहने वाले थे। इस हादसे में मौके पर 24 लोगों की मौत हो गई थी। जिसमें से 21 शवों का अंतिम संस्कार एक साथ किशोरपुरा मुक्ति धाम में किया गया। वहीं दो के शवों को परिजन पलायथा लेकर गए जहां उनका अंतिम संस्कार किया गया। और एक मृतक का कोटा के आरके पुरम मुक्तिधाम में हुआ।
हादसे की खबर आते ही कोटा में मातम का माहौल हो गया। शहरवासी जवाहरनगर स्थित मृतक के मकान के बाहर एकत्र होना शुरू गए। जैसे ही शवों को लाया गया, अंतिम यात्रा में लोगों का जुड़ना शुरू हो गया।
इस दर्दनाक एक्सीडेंट में मरने वालों में दो परिवार ऐसे थे, जिनमें पति-पत्नी और एक-एक बच्चे की मौत हो गई और एक-एक बच्चा बच गया। जैसे ही गांव के लोगों को इस हादसे की खबर लगी तो पूरा गांव मृतकों के घर नम आंखों से दौड़ पड़ा। परिजन बुरी तरह चीख-चीखकर अपने बेटे-बहू का नाम ले रहे थे।
24 लोगों के शव एक साथ कोटा पहुंचने पर जवाहर नगर में कोहराम मच गया। पूरा शहर गमगीन हो गया हर कोई रो रहा था।
हादसे के बाद 21 अलग-अलग एंबुलेंस से सभी मृतकों के शवों को श्मशान घाट ले जाया गया।
अपनों के शवों को देखकर हर किसी की आंखें नम थीं, सब यही बोल रहे थे कि कुछ घंटों पहले ही तो वह नए-नए कपड़े पहन कर भांजी की शादी में गए थे।
जानकारी के अनुसार, बस में कोटा के मुरारी लाल धोबी अपने परिवार के साथ सवाई माधोपुर जा रहे थे। वहां उनकी भांजी की शादी थी और वो मायरा (एक रस्म) लेकर परिजनों और करीबियों के साथ जा रहे थे। इसी दौरान रास्ते में यह हादसा हो गया।
बूंदी जिले के कलेक्टर अंतर सिंह नेहरा ने मौके पर पहुंकर मरनवालों की संख्या की पुष्टि की थी। बस के नदी में गिरने की सूचना मिलते ही जिला प्रशासन और एनडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंच गई थी, लेकिन मरने वालों को नहीं बचा पाए।
प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि आगे का टायर निकलने के बाद बस अनियंत्रित हो गई थी।
हादसे के बाद राज्य सरकार ने दुर्घटना में मरने वाले परिजनों को 2-2 लाख रुपए के मुआवजे की घोषणा की है।