बीती रात बीकानेर का पारा 4.6, चूरू 6 डिग्री, जैसलमेर सात डिग्री, जयपुर 11.6 डिग्री, सीकर और फतेहपुर करीब छह डिग्री रहे। मौसम विभाग के अधिकारियों ने बताया कि चूरू, सीकर, झुझुनूं, नागौर समेत कई शेखावटी इलाके शीतलहर की चपेट में हैं। अगले सप्ताह से प्रदेश के करीब बीस जिले शीतलहर की चपेट में आने वाले हैं। इनमें जयपुर शहर भी शामिल है।