कोतवाली और प्रताप नगर थाना पुलिस ने बताया कि शहर में कुछ दिनों से स्पा सेंटर्स के बारे में जानकारियां मिल रही थीं कि कुछ स्पा सेंटर्स में गंदा काम भी होता है। एसपी आदर्श सिद्धू ने निर्देश दिए उसके बाद जांच पडत्रताल शुरु की। पता चला कि बुद्धा स्पा, सिग्नेचर स्पा समेत पांच स्पा सेंटर पर छापे मारे।