ऑस्ट्रेलिया में थे दूल्हा-दुल्हन, 11 हजार KM दूर चूरू से पंडितजी ने करवाए फेरे, कन्यादान भी ऑनलाइन, देखें...

Published : Nov 26, 2021, 12:13 PM IST

जयपुर। राजस्थान (Rajasthan) के चूरू (Churu) जिले में एक अनोखी शादी देखने को मिली। यहां सहनाली बड़ी गांव की रहने वाली निहारिका (Niharika) की ऑस्ट्रेलिया (Australia) में भारतीय रीति रिवाज और संस्कृति के साथ हुई शादी इस समय चर्चा का विषय बनी हुई है। पंडितजी ने लड़की के घर से 11 हजार किमी दूर ऑस्ट्रेलिया में बैठे दूल्हा-दुल्हन की ऑनलाइन शादी (wedding ceremony online) करवाई। खास बात ये है कि शादी की सभी रस्में गांव में ही हुईं। रिश्तेदारों की मौजूदगी में सभी रीति-रिवाज पूरे किए गए। जब फेरों की रस्म की बारी आई तो पंडितजी ने ऑनलाइन मंत्र पढ़े और सिडनी (Sydney) में बैठे जोड़े ने सात फेरे लिए। पूरी शादी की रस्में राजस्थानी परंपरा (Rajasthani Traditions) के अनुसार हुईं। तस्वीरों में देखिए शादी और सगाई की रस्म...  

PREV
111
ऑस्ट्रेलिया में थे दूल्हा-दुल्हन, 11 हजार KM दूर चूरू से पंडितजी ने करवाए फेरे, कन्यादान भी ऑनलाइन, देखें...

सहनाली बड़ी गांव के प्रोफेसर डॉ. गजेन्द्र सिंह राठौड़ की बेटी निहारिका दो साल पहले बड़ी बहन प्रियांगिनी के साथ टूरिस्ट वीजा पर ऑस्ट्रेलिया के सिडनी गई थी। इस बीच, कोरोनावायरस फैल गया। ऐसे में ऑस्ट्रेलिया सरकार निहारिका के वीजा की अवधि बढ़ाती रही। 

211

ऑस्ट्रेलिया जाने से पहले उसका रिश्ता आरएस शेखावत (RS Shekhawat) के साथ हो चुका था। शेखावत भी आस्ट्रेलिया में रहते हैं। वे वहां होटल में मैनेजर के पद पर हैं। 

311

आरएस शेखावत के पास ऑस्ट्रेलिया की नागरिकता है, इस कारण वे दो साल तक भारत नहीं आ सकते थे। वहीं, ऑस्ट्रेलिया में रीति-रिवाज से शादी करने वाले पंडितजी भी नहीं मिल रहे थे। कोरोना प्रोटोकॉल की वजह से निहारिका के माता-पिता भी शादी में शामिल होने ऑस्ट्रेलिया नहीं जा पा रहे थे, जिसके चलते वे भी ऑनलाइन इस शादी से जुड़े।

411

लंबे समय तक शादी नहीं हो पाने के कारण परिजन ने ऑनलाइन शादी का प्रस्ताव रखा। परिवार के सभी सदस्य मान गए। लेकिन, उन्होंने सारी रस्में गांव में पूरी की। भारत से करीब 150 से ज्यादा रिश्तेदार इस शादी में ऑनलाइन शामिल हुए।
 

511

20 नवंबर को निहारिका और आएएस शेखावत की शादी हुई। इसमें पंडितजी सुरेश शर्मा ने ऑनलाइन वैदिक मंत्रोच्चार के साथ दोनों के सात फेरे करवाए। घर में रिश्तेदारों ने डांस किया, गाने गाए और शादी को रस्मों को पूरा किया।

611

प्रो. डॉ. राठौड़ बताते हैं कि दूल्हा आरएस शेखावत जयपुर के रहने वाले हैं। 6 नवंबर को सगाई थी। हमारे परिवार क लोग दूल्हे के घर जयपुर पहुंचे और दोनों के घरवालों की मौजूदगी में ऑनलाइन सगाई हुई। 

711

सहनाली बड़ी गांव में ही दुल्हन निहारिका का पांच दिन का बान बैठाया गया। यहां 16 नवंबर को गीत, 18 नवंबर को बान, 19 नवंबर को राती-जोगा और 20 नवंबर को शादी की रस्में ऑनलाइन की गईं। 

811

ये सभी रस्में सहनाली छोटी गांव के पंडितजी सुरेश शर्मा ने करवाई। पंडितजी मंत्र रीति-रिवाज बताते गए और सिडनी में दूल्हा-दुल्हन उसे पूरा करते रहे।

911

निहारिका की बड़ी बहन डॉ. प्रियंका बताती हैं कि कि शादी से एक महीने पहले शेखावत की शेरवानी का नाप जोधपुर में ऑनलाइन ही लिया गया था। 

1011

निहारिका की ड्रेस, दूल्हे का साफा और अन्य सामान भी यहीं से सिडनी भेजा गया था। इसके अलावा बान, राती-जोगा और फेरों का सामान भी कोरियर से भेजा गया था।
 

1111

ऑनलाइन शादी समारोह में वर-वधू पक्ष के रिश्तेदार, परिजन और जानने वाले जुड़े रहे। सभी ने यहां बैठकर दूल्हा-दुल्हन को आशीर्वाद दिया और बधाई दी।

Recommended Stories