जयपुर। राजस्थान (Rajasthan) के चूरू (Churu) जिले में एक अनोखी शादी देखने को मिली। यहां सहनाली बड़ी गांव की रहने वाली निहारिका (Niharika) की ऑस्ट्रेलिया (Australia) में भारतीय रीति रिवाज और संस्कृति के साथ हुई शादी इस समय चर्चा का विषय बनी हुई है। पंडितजी ने लड़की के घर से 11 हजार किमी दूर ऑस्ट्रेलिया में बैठे दूल्हा-दुल्हन की ऑनलाइन शादी (wedding ceremony online) करवाई। खास बात ये है कि शादी की सभी रस्में गांव में ही हुईं। रिश्तेदारों की मौजूदगी में सभी रीति-रिवाज पूरे किए गए। जब फेरों की रस्म की बारी आई तो पंडितजी ने ऑनलाइन मंत्र पढ़े और सिडनी (Sydney) में बैठे जोड़े ने सात फेरे लिए। पूरी शादी की रस्में राजस्थानी परंपरा (Rajasthani Traditions) के अनुसार हुईं। तस्वीरों में देखिए शादी और सगाई की रस्म...