राजपूत दूल्हा दुल्हन की शादी का एलबम हो रहा वायरल, लोग कह रहे इस दूल्हे ने सबका दिल जीत लिया


जयपुर. दहेज की वजह से अक्सर शादियां टूटने की खबरे आपने अक्सर सुनी होंगी। लेकिन राजस्थान के एक राजपूत दूल्हे ने अपनी शादी में ऐसी मिसाल कायम की है। जिसकी तारीफ हर शख्स कर रहा है। दूल्हे के इस कदम ने सबका दिल जीत लिया। दरअसल, शनिवार के दिन बीएसएफ जवान जितेंद्र सिंह की शादी थी। इसी दौरान जब दुल्हन के पिता 11 लाख रुपयों से भरा थाल लेकर दूल्हे का टीका करने के लिए आए तो जीतेंद्र ने हाथ जौड़कर दहेज लेने से इंकार कर दिया। फिर अपने ससुर से शगुन के तौर पर महज 11 रुपए और एक नरियल लेकर शादी के सात फेरे लिए।

Asianet News Hindi | Published : Nov 18, 2019 8:09 AM IST / Updated: Nov 18 2019, 01:56 PM IST
14
राजपूत दूल्हा दुल्हन की शादी का एलबम हो रहा वायरल, लोग कह रहे इस दूल्हे ने सबका दिल जीत लिया
वहीं दूल्हे के पिता राजेंद्र सिंह का कहना है कि भगवान ने हमको सब कुछ दिया है। तो हम क्यों दहेज लेकर किसी को मजबूर करें। हमने समाज की कुरीतियों को मिटाने और लोगों को जागरुक करने का एक छोटी सी कोशिश की है। हमारी नजरों में बहू एक बेटी के सामना है। वह पढ़ी लिखी है हम उसके इस गुण का लाभ लेंगे। इसके साथ ही हमारा पूरा परिवार उसको आगे और पढ़ाना चाहेंगे। ताकि वह हमारे परिवार का नाम रोशन कर सके।
24
दूल्हे जीतेंद्र ने कहा- हम चाहते हैं भारत में दहेज बंद होना चाहिए। मैं एक सैनिक के नाते सब लोगों से यही निवेदन करना चाहता हूं कि आप सभी लोग दहेज का विरोध करें। क्योंकि इसके चलते कई लोग अपनी बेटियों को मार देते हैं। वह यही सोचते हैं कि उनके घर में बेटी पैदा न हो।
34
जीतेंद्र इस समय छत्तीसगढ़ में बीएसएफ जवान के रुप में अपनी सेवाएं दे रहे हैं। वहीं उनकी दुल्हन यानि पत्नी का नाम चंचल है, जो एलएलबी और एलएलएम ग्रेजुएट है और फिलहाल पीएचडी कर रही है। वह आगे चलकर सरकारी नौकरी करना चाहती हैं।
44
दुल्हन चंचल ने अपनी 90 साल की दादी और पिता के साथ फोटो खिंचवाई।
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos