कलेक्टर टीना डाबी का बड़ा फैसला 10 दिन भी नहीं टिका, CM गहलोत भी घिरे-आखिर ऐसा क्यों और किसने किया?

Published : Jan 05, 2023, 12:37 PM ISTUpdated : Jan 05, 2023, 04:47 PM IST

जैसलमेर. राजस्थान में अक्सर चर्चा में रहने वाली कलक्टर टीना डाबी का एक बड़ा फैसला बदला दिया गया। इस फैसले के बदले जाने से अब चर्चा का बाजार गर्म है के आखिर ऐसा किसने और क्यों किया...। इस मामले में सीएम तक भी रिपोर्ट भेजी गई है और सीएम इस मामले में अब खुद भी घिरते नजर आ रहे हैं। जानिए आखिर क्या है पूरा मामला...

PREV
16
 कलेक्टर टीना डाबी का बड़ा फैसला 10 दिन भी नहीं टिका, CM गहलोत भी घिरे-आखिर ऐसा क्यों और किसने किया?

दरअसल यह पूरा मामला है हैलीकॉप्टर की जॉय राइड का...। यह फैसला दस दिन में ही बदल दिया गया। हांलाकि चर्चा ये भी है कि इस मामले में टीना डाबी का सीधा कोई लेना देना नहीं है। टीना डाबी वर्तमान में राजस्थान के जैसलमेर जिले की कलेक्टर हैं। 

26

टीना डाबी और राजस्थान सरकार के एक मंत्री मोहम्मद सालेह ने 27 दिसम्बर को जैसलमेर में हैलीकॉप्टर सेवा का उद्घाटन किया था। इसे नाम दिया गया था जॉय राइड...। 7 हजार रुपए प्रति व्यक्ति के हिसाब से किराया तय किया गया था कुछ देर के लिए हैलीकॉप्टर से घुमने का। इसमें जैसलमेर के रेतीले धोरों का भ्रमण कराया जा रहा था। 

36

यह कार आरटीडीसी देख रहा था जो किस राजस्थान सरकार का एक विभाग है। लेकिन यह जॉय राइड दस दिन भी नहीं चली। इसे पर्यटक पसंद कर रहे थे , लेकिन इसमें अडंगा लग गया।

46

दरअसल, इस मामले में अब वन विभाग ने अडंगा लगा दिया है। वन विभाग के अधिकारियों ने सीएम को पत्र भेजा है और लिखा है कि वन विभाग की बिना अनुमति लिए ही ये जॉय राइड शुरु कर दी गई। जो कि पूरी तरह से गलत है। धोरों में ये उडान सही नहीं है। उल्लेखनीय है यह यह उडान पूरे देश में सबसे महंगी थी। आठ मिनट उडान के लिए सात हजार रुपए लिए जा रहे थे।

56

 भारतीय प्रशासनिक सेवा में पास होने से लेकर दूसरी शादी करने तक आईएएस टीना डाबी हमेशा से सुर्खियों में रही है। कभी मुस्लिम आईएएस से शादी करने, तो कभी अपने से 13 साल बड़े आईएएस से शादी करने को लेकर।  टीना डाबी ने इसी साल अप्रैल महीने में जयपुर के ही एक होटल में प्रदीप गवांडे के साथ हिंदू रीति रिवाज के मुताबिक शादी की थी। ।

66

आपको बता दें कि पढ़ाई और सरकारी कामकाज में तेज होने के साथ ही आईएएस टीना डाबी की खूबसूरती और ग्लैमर कितने फैन हैं कि उनकी सोशल मीडिया पर लाखों फैंस है। उनके द्वारा सोशल मीडिया पर अपलोड की गई पोस्ट को महज कुछ मिनटों में ही लाखों लाइक मिलने लगते हैं

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories