आज राजस्थान में न्यूनतम तापमान की बात करें तो सबसे ठंडा राजस्थान की राजधानी जयपुर का ग्रामीण इलाका जोबनेर रहा है। यहां सुबह -4 डिग्री तापमान दर्ज किया गया है। माइनस 4 डिग्री तापमान के बीच यहां हालात यह है कि खेतों की बाढ़ बंदी पर बर्फ की बूंदे इस कदर जमी हुई देखने को मिली कि जैसे मानो कोई पर्दा लगा हुआ हो।