बगैर हेलमेट के स्कूटी पर जा रही थी दरोगाजी की मंगेतर, फिल्मी स्टाइल में शूट कराया वीडियो

Published : Aug 28, 2019, 12:11 PM ISTUpdated : Aug 28, 2019, 12:19 PM IST

'सैंया भये कोतवाल, तो अब डर काहे का!' आपने यह बहुत बार सुना होगा, लेकिन यहां तो दरोगाजी ने अपनी ही मंगेतर से रिश्वत ले ली। ट्रैफिक चेकिंग के दौरान पकड़ी गईं मंगेतर हसंते हुए दरोगाजी की जेब में 500 रुपए का नोट रखते हुए दिखाई दे रही है। यह वीडियो सामने आने के बाद पुलिस विभाग ने कड़ी आपत्ति जताई है। आइए जानते हैं, कहां से शुरू हुआ यह विवाद।

PREV
17
बगैर हेलमेट के स्कूटी पर जा रही थी दरोगाजी की मंगेतर, फिल्मी स्टाइल में शूट कराया वीडियो
यह हैं उदयपुर जिले के कोटड़ा थानेदार(SI) धनपत सिंह। इनकी प्री-वेडिंग का वीडियो शूट विवादों में घिर गया है। इसमें वे वर्दी पहनकर अपनी मंगेतर से रिश्वत लेते दिखाई दे रहे हैं।
27
वीडियो करीब 2 महीने पहले शूट कराया गया था। इसकी स्क्रिप्ट यूं लिखी गई थी कि मंगेतर को दरोगाजी ने चेकिंग के दौरान नियम तोड़ते पकड़ा। इसके बाद मंगेतर माफी मांगते हुए उनकी जेब में 500 रुपए का नोट रखती है।
37
आईजी (लॉ एंड ऑर्डर) हवा सिंह घूमरिया ने दरोगा का वीडियो वायरल होने के बाद आपत्ति ली है। उन्होंने माना कि इस तरह के वीडियो से पुलिस प्रशासन की छवि खराब होती है। इस संबंध में उन्होंने दरोगा को सख्त हिदायत भी दी है।
47
आईजी हवा सिंह घूमरिया ने जिलेभर के थानों में 20 अगस्त को एक आदेश जारी करके इस तरह के वीडियो से परहेज करने की हिदायत दी है। दरअसल, चित्तौड़गढ़ के मंडलिया के थानेदार ने उन्हें इस प्री-वेडिंग शूट के बारे में जानकारी दी थी।
57
दरोगा धनपत सिंह ने अपने प्री-वेडिंग शूट को यादगार बनाने ऐसी स्क्रिप्ट रची थी। इसमें एक लड़की यानी उनकी मंगेतर बगैर हेलमेट पहने स्कूटी चलाकर आ रही थी। उसे एक कांस्टेबल रोकता है और फिर दरोगाजी के पास भेजता है। यहां से दोनों की प्रेम कहानी शुरू होती है। इस दौरान लड़की बड़ी सफाई से दरोगाजी की जेब से उनका पर्स भी चोरी कर लेती है।
67
दरोगा धनपत और उनकी मंगेतर के इस वीडियो ने खासा बवाल खड़ा कर दिया। वर्दी पहनकर इस तरह के वीडियो शूट कराने को कोड ऑफ कंडक्ट का उल्लंघन माना गया है।
77
बहरहाल, जो भी हो दरोगा और उनकी मंगेतर का यह वीडियो लोगों ने खूब पसंद किया। हालांकि जब विवाद शुरू हुआ, तो उसे यूट्यूब से हटा लिया गया।

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories