जयपुर. कोरोना से बचने के लिए पीएम मोदी की अपील के बाद देश को मंगलवार रात 12 बजे से आने वाले 21 दिनों तक लॉकडाउन कर दिया है। महामारी का सबसे ज्यादा असर देहाड़ी मजदूरों पर पड़ा है। ना उनके पास रहने के लिए छत है और ना ही पेट भरने के लिए खाना बचा है। इसकी वजह से कई लोगों के काम ठप हो गए हैं। कई ऐसे परिवार हैं जिनको दो दिन से भरपेट खाना तक नसीब नहीं हुआ है। ऐसे हालातों में इन परिवारों ने दिल्ली से अपने-अपने गांव पैदल या रिक्शे के जरिए जाने का फैसला किया। इन परिवारों में कोई बिहार का रहने वाला है तो कोई राजस्थान का। वह पेट के लिए हजारों किमी की दूरी तय करने के लिए निकल पड़े हैं।