सब इंस्पेक्टर सुंदरलाल ने अपने एक परिचित के जरिए पत्नी मंजू तवंर के लिए गिफ्ट भेजा। इस पैकेट में पत्नी को कोरोना से बचाने के लिए A-95 के चार मास्क, एक सैनेटाइजर की बोतल, एलोविरा जूस की बोतल, और तुलसी-गिलोय भेजा। जिसको देखते ही सब इंस्पेक्टर मंजू तवंर के आंखों में आंशू आ गए