लॉकडाउन में 2 सब इंस्पेक्टर की अनूठी प्रेम कहानी, मुलाकात तो नहीं हुई..लेकिन गिफ्ट देख आ गए आंसू..

Published : Apr 19, 2020, 04:09 PM ISTUpdated : Apr 19, 2020, 04:59 PM IST

जयपुर. कोरोना को हराने के लिए डॉक्टरों के साथ-साथ हमारे पुलिस के जवान भी एक योद्धा की तरह मैदान में डटे हुए है। वह इस महामारी को मिटाने के लिए दिन-रात जी जान से ड्यूटी में जुटे हैं। इस लड़ाई के चलते किसी ने अपनी शादी टाल दी है तो कोई अपने बच्चे के जन्मदिन में नहीं जा पाया। ऐसी ही एक कहानी राजस्थान पुलिस के सब इंस्पेक्टर और उसकी पत्नी लेडी सब इंस्पेक्टर की सामने आई है। 

PREV
15
लॉकडाउन में 2 सब इंस्पेक्टर की अनूठी प्रेम कहानी, मुलाकात तो नहीं हुई..लेकिन गिफ्ट देख आ गए आंसू..


दरअसल, जयपुर के प्रताप नगर क्वारैंटाइन सेंटर में ड्यूटी कर रहे सब इंस्पेक्टर सुंदरलाल तंवर की शनिवार यानी18 अप्रैल को शादी की सालगिरह थी। अपने फर्ज के आगे मजबूर जवान पत्नी के पास एनिवर्सरी पर नहीं जा सका और ना ही दूसरे शहर में ड्यूटी पर तैनात महिला सब इंस्पेक्टर मिलने के लिए आ सकी। लेकिन, इन सबके बीच पुलिसकर्मी ने पत्नी के लिए जो तोहफा भेजा उसको देखते ही वह भावुक हो गई।
 

25

सब इंस्पेक्टर सुंदरलाल ने अपने एक परिचित के जरिए पत्नी मंजू तवंर के लिए गिफ्ट भेजा। इस पैकेट में पत्नी को कोरोना से बचाने के लिए A-95 के चार मास्क, एक सैनेटाइजर की बोतल, एलोविरा जूस की बोतल, और तुलसी-गिलोय भेजा। जिसको देखते ही सब इंस्पेक्टर मंजू तवंर के आंखों में आंशू आ गए

35

गिफ्ट भेजने के बाद इंस्पेक्टर सुंदरलाल ने पत्नी को मंजू को फोन कर सालगिरह की शुभकामनांए और विश किया। इसके बाद पूछा कैसा लगा मेरा दिया हुआ तोहफा तो पत्नी ने कहा-मैंने जो सोचा नहीं था आपने उससे अच्छा गिफ्ट दिया है।

45


कोरोना महामारी के वक्त एसआई सुंदरलाल ने पत्नी मंजू को मैरिज एनिवर्सरी पर तोहफे में भेजे मास्क, सेनेटाइजर, ऐलोवेरा, गिलोय और तुलसी के जूस।

 

55


इंस्पेक्टर सुंदरलाल ने गिफ्ट के साथ दो गुलाब के फूल और स्वचरित कविता भी भेजी थी। जिनको देखते ही पत्नी की आंखों से आंशू छलक पड़े।

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories