दरअसल, दो दिन पहले बुधवार को जम्मू-कश्मीर में पाकिस्तान की ओर से राजौरी सेक्टर में की गई गोलीबारी में लक्ष्मण कुमार शहीद हो गया था। घायल हो जाने के बाद उनके साथी सैनकों में जवान को सेना के अस्पताल में भर्ती करा दिया था। लेकिन डॉक्टर उनको नहीं बचा सके। बता दें कि अगले ही महीने जवान की शादी होने वाली थी। जिसकी तैयारियां जोर-शोर से घर पर चल रही थीं। लेकिन इसी बीच जब उनके शहादत की खबर परिवार को पता चली तो सारी खुशियां मातम में बदल गईं।