जोधपुर (राजस्थान). वीर सैनिकों के सम्मान में हर शख्स का सिर झुकता है, क्योंकि सेना हिंदुस्तानी की जान है। लेकिन जब जवान देश की रक्षा करते शहीद हो जाता है तो हर आंख नम हो जाती है। हर कोई उसको अंतिम बार देखना चाहता है। कुछ ऐसा ही नजारा राजस्थान के जोधपुर जिले में देखने को मिला। जहां आसपास के कई गांव के लोग अपने वीर सपूत लक्ष्मण को अंतिम विदाई देने के लिए पहुंचे थे। जैसे-जैसे शहीद की शव यात्रा घर से आगे बढ़ती गई, वैसे वैसे हजारों की संख्या में लोगों की भीड़ बढ़ रही थी। जन सैलाव देखकर ऐसा लग रहा था कि कोई बड़े नेता की रैली हो। हर तरफ हाथों में तिरंगा थामे लोग जोश से भरे लोग लक्ष्मण अमर रहे के नारे लगा रहे थे। लोगों ने बताया कि यह ऐसा पहला अपसर है जब किसी शहीद को इतनी बड़ी संख्या में लोगों ने अंतिम विदाई दी गई हो। गांव में हर तरफ लोग ही लोग नजर आ रहे थे। करीब 25 हजार शहीद को अंतिम विदाई देने खेजड़ला गांव पहुंचे हुए थे।