Published : Dec 29, 2020, 03:49 PM ISTUpdated : Dec 29, 2020, 06:55 PM IST
सवाई माधोपुर (राजस्थान). तीन दिन बाद नए साल का आगाज होगा, साल 2020 खत्म और 2021 का शुभारंभ होगा। लेकिन इस बार हर वर्ष की तरह न्यू ईयर सेलिब्रेशन का जश्न नहीं देखने को मिलेगा। क्योंकि कोरना के कहर को देखते हुए कई राज्यों की सरकार ने सेलिब्रेशन पर रोक लगाई हुई है। इसी बीच राजस्थान में बॉलीवुड के सितारों पहुंच रहे हैं। सबसे पहले दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह जयपुर एयरपोर्ट पहुंचे। इसके बाद आलिया भट्ट, रणबीर कपूर मां नीतू कपूर के साथ पहुंचे हैं। बताया जा रहा है कि यह सितारे नए साल के मौके पर रणथंभौर नेशनल पार्क में घूमने जाएंगे। जहां वह 2021 का वेलकम करेंगे। बता दें कि इसी साल 2020 में अनिल अंबानी अपने परिवार के साथ दीपावली मनाने पहुंचे थे।
बताया जा रहा है कि सभी मुंबई से जयपुर फ्लाइट के जरिए पहुंचे। इसके बाद वह कार से सवाई माधोपुर के लिए रवाना हो गए। वहीं मीडिया सूत्रों का कहना है कि यह सितारे पहले किसी निजी कार्यक्रम में भी शामिल होंगे। इसके बाद वह नए साल पर सवाई माधोपुर में रुकने की भी संभावना है।
26
सबसे खास बात यह थी कि दीपिका और रणवीर मैंचिंग ड्रेस में जयपुर एयरपोर्ट पर दिखे। दोनों ही मैच करते चेक स्वैटर, ऑवर कोट और ब्राउन ट्राउजर में नजर आए। दीपका ने सूट के ऊपर लॉन्ग कोट और लेदर शूज पहने हुईं थीं। वहीं रणवीर कैप लगाए हुए थे।
36
जैसे ही दीपिका-रणवीर जयपुर एयरपोर्ट पहुंचे तो उनको रिसीव करने के लिए कुछ साथी पहुंचे हुए थे। इस दौरान जब मीडिया ने कपल से बात करनी चाही तो उन्होंने से की से कोई बात नहीं की। वह एयरपोर्ट से बाहर आकर सीधे गाड़ी में बैठकर रवाना हो गए। बताया जाता है कि इसके बाद यह कपल सवाई माधोपुर के फाइव स्टार होटल में ठहरेंगे।
46
बता दें कि पिछले दिनों आलिया भट्ट कपूर परिवार की क्रिसमस पार्टी में भी पहुंची हुई थीं। आलिया आजकल कपूर परिवार के अधिकतर पार्टियों में शामिल होती हैं।
56
हाल की दिनों में रणबीर से जब मीडिया ने शादी की बात को लेकर सवाल किया तो उन्होंने कहा था कि कोरोना खत्म होने के बाद शादी कर सकते हैं।
66
बता दें कि करीब दो महीने पहले बिजनेसमैन अनिल अंबानी पत्नी टीना और दोनों बेटे भी साथ चार्टर्ड प्लेन से दीपावली मनाने रणथंभौर पहुंचे थे। जहां उद्योगपति परिवार करीब 4 दिन ठहरा हुआ था।