दरअसल, जिस आलीशान रिजॉर्ट में बॉलीवुड सेलेब्स नए साल का जश्न मनाने वाले हैं उसका नाम 'अमन ए खास' है। इस रिजॉर्ट में अंदर दस बेहतरीन टेंट बनाए गए हैं, जो करीब 6 मीटर लंबे हैं। मुगल स्टाइल में बनाए गए इ टेंट की अंदर की खूबसूरती ऐसी है कि आपको देखखर ऐसा लगेगा कि आप किसी फाइव स्टार होटल में ठहरे हैं।