यह आंदोलन था या दंगा: उपद्रवियों ने सरकार झुकाने फूंक दी 250 करोड़ की सम्पत्ति

जयपुर, राजस्थान. खाली पड़े शिक्षक भर्ती ((Rajasthan teacher recruitment movement)) के अनारक्षित 1167 पदों को एसटी वर्ग से भरने की मांग को लेकर पिछले तीन हफ्तों से चले प्रदर्शन के उग्र रूप में करीब 250 करोड़ रुपए की सम्पत्ति फूंक दी गई। बेशक राज्य सरकार ने सुप्रीम कोर्ट (Supreme court) के जरिये इस समस्या का हल  निकालने पर सहमति दी है, लेकिन इस प्रदर्शन ने व्यवस्थाओं की पोल खोल दी। बता दें कि डूंगरपुर, खेरवाड़ और उदयपुर में उपद्रवियों ने भारी तांडव मचाया। इस नुकसान की भरपाई कौन करेगा? कुछ नेता बेशर्मी से कहते हैं कि गाड़ियों का बीमा होता है, इसलिए पैसा मिल जाएगा। चूंकि इस शिक्षक भर्ती मामले में राज्य सरकार हस्तक्षेप नहीं कर सकती थी, लेकिन इस विवाद को पहले ही सुलझा लिया जाता, तो आगजनी की नौबत नहीं आती। डूंगरपुर कलेक्टर कानाराम कहते हैं कि नुकसान के आकलन के लिए एक कमेटी बनाई गई है। वहीं, एसपी जय यादव दो टूक कहते हैं कि उपद्रवियों के खिलाफ दर्ज मामले वापस नहीं होंगे।

Asianet News Hindi | Published : Sep 29, 2020 4:13 AM IST

114
यह आंदोलन था या दंगा: उपद्रवियों ने सरकार झुकाने फूंक दी 250 करोड़ की सम्पत्ति

यह है मामला... 12 अप्रैल 2018 को तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती में सामान्य शिक्षा के 5431 पदों पर भर्ती निकाली गई थी। इसमें एसटी को 45, एससी को पांच और सामान्य वर्ग को 50 प्रतिशत आरक्षण दिया गया है। यानी सामान्य वर्ग के 1554 पद भरे जा चुके हैं। 1167 खाली हैं। इन्हीं खाली पदों पर एसटी उम्मीदवारों की नियुक्ति की मांग की जा रही है।

214

इस घटनाक्रम में सैकड़ों पुलिसकर्मी घायल हुए हैं। उपद्रव को देखते हुए उदयपुर की सराडा और गोगुंदा पंचायत समितियों की 55 ग्राम पंचायतों के चुनाव स्थगित कर दिए गए हैं।

314

किसी दंगे से कम नहीं था यह आंदोलन। इस तरह गाड़ियां फूंक दी गईं।

414

इस आगजनी में निजी प्रापर्टी को भी भारी नुकसान पहुंचाया गया।

514

पुलिस ने सैकड़ों उपद्रवियों को गिरफ्तार किया है।

614

हजारों की भीड़ ने आगजनी की।

714

पुलिस को उपद्रवियों को संभालने कड़ी मशक्कत करनी पड़ी।

814

उपद्रवियों ने हाईवे से निकलने वाले वाहनों को भी आग लगा दी।

914

ये तस्वीरें दंगे से कम नहीं हैं।

1014

इस आंदोलन के उग्र होने में प्रशासन की खामी दिखाई दी।

1114

आंदोलनकारियों ने बस्तियों में घुसकर नुकसान किया।

1214

आंदोलनकारियों ने पुलिसवालों पर पत्थर बरसाए।
 

1314

इस तरह का मंजर दिखा आंदोलन के दौरान।

1414

उपद्रवियों के चलते रास्ते जाम रहे।

Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos