दरअसल, बंदरों का यह काफिला पाली जिले के सेना गांव की पहाड़ी पर जवाई बांध के डूब क्षेत्र के एक टापू पर फंसे हुए हैं। टापू के चारों तरफ करीब 15 से 20 फीट पानी भरा हुआ है। वहीं इस पहाड़ी पर देवगिरी माताजी का विशाल मन्दिर है, जहां पिछले 20 दिनों से रास्ता बंद है। यहा इलाके लोग भी नहीं आ पा रहे हैं।