जयपुर की हृदय विदारक घटना: एक चिता पर जले 5 शव, 3 माओं की गोद में लिटाए 2 बच्चे, हर कोई फूट-फूटकर रोया

Published : May 29, 2022, 07:22 PM ISTUpdated : May 29, 2022, 07:23 PM IST

 जयपुर (राजस्थान). कहा जाता है की शादी के बाद पत्नी की अर्थी उसके पति के घर से ही निकलनी चाहिए ,लेकिन राजस्थान के जयपुर ग्रामीण में स्थित दूदू थाना क्षेत्र में रहने वाले एक घर में ऐसा नहीं हुआ। माता-पिता ने बड़े अरमानों से तीन बहनों की शादी एक साथ तीन भाइयों के साथ की थी ,लेकिन तीनों ही बहनों ने एक साथ दुनिया छोड़ दी और अपने मासूम बच्चे भी अपने साथ ले गई। देखिए वो भयावह मंजर..जिसे देख हर किसी के निकले आंसू...

PREV
12
जयपुर की हृदय विदारक घटना: एक चिता पर जले 5 शव, 3 माओं की गोद में लिटाए 2 बच्चे, हर कोई फूट-फूटकर रोया

परिवार के लोग शवों से लिपट रो पड़े
जिस घर से तीनों बहनों की डोली उठी थी उसी घर में तीनों बहनों का शव एक साथ पहुंचा। उसके बाद इन शवों  का जब अंतिम संस्कार किया गया तो मानो आसमान ही रो उठा। महिलाओं के परिवार और आसपास के गांवों की महिलाओं को श्मशान में जाने की इजाजत नहीं थी। ऐसे में जब एंबुलेंस से शव घर पर लाए गए तो परिवार के लोग शवों से लिपट पड़े।  वहां जो भी मौजूद थे ऐसा कोई व्यक्ति शायद ही बचा होगा जिसकी आंखें नम ना हुई हो ।

22

 बुजुर्ग हो या बच्चे शव नम आखों से अंतिम विदाई दी
जैसे ही देर रात शव मृतकों के पैतृक गांव पहुंचे तो कोहराम मच गया। मौत की चीखों से पूरा गांव गूंज उठा। शवों को देखकर परिजन बिलख पड़े। मृतकों के परिवरा का तो रो-रोकर बुरा हाल था। वह शव को पकड़ रोते रहे। हर कोई इस मार्मिक क्षण का गवाह बना। बुजुर्ग हो या बच्चे शव नम आखों से अंतिम विदाई दे रहे थे। 

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories