मीडिया से बात करते हुए कर्नल शर्मा की पत्नी ने कहा- मैं आखिरी बार आशुतोष से इसी साल 28 फरवरी को उधमपुर में मिली थी। वहीं दो दिन पहले 1 मई को उनसे आखिरी बार बात हुई थी। उस दौरान मैंने उनको राष्ट्रीय राइफल्स (आरआर) की 26वीं वर्षगांठ पर शुभकामनाएं दी थीं। वह अपने ऑपरेशन में बिजी थे, इसलिए ज्यादा बात नहीं हो पाई। बस उन्होंने यही कहा था-तुम अपना और परिवारवालों का ख्याल रखना, मैं ऑपरेशन से लौटकर जल्दी आऊंगा।