जयपुर. जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में रविवार को आतंकियों के साथ हुई मुठभेड़ में सेना के 5 जवान शहीद हो गए। इन शहीदों में कमांडिंग ऑफिसर कर्नल आशुतोष शर्मा भी शामिल हैं। आशुतोष शर्मा की गिनती जांबाज अफसरों में होती थी उनको दो बार वीरता पदक भी मिल चुका है। जैसे ही घरवालों को कर्नल की शहादत की खबर लगी तो परिवारवालों की आंखें से आंसू छलक पड़े। बूढ़ी मां अपने बेटे का नाम लेते हुए आंसू बहा रहीं थीं। लेकिन कर्नल की पत्नी पल्लवी शर्मा की आंखों में आंसू नहीं थे, वह अपने पति की फोटो लेकर आंगन में बैठी रहीं। उन्होंने कहा-मैं अपने पति की शहादत पर आंसू नहीं बहाउंगी। मुझे मेरे पति पर गर्व है, वो देश की सेवा और रक्षा करते हुए शहीद हुए हैं, इसलिइ मैं अफसोस नहीं करूंगी, देश के लिए कुर्बान होना सम्मान की बात है। उनके इस फैसले से मैं बहुत खुश हूं।