जोधपुर. बीजेपी के दिग्गज नेता और अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार में मंत्री रहे जसवंत सिंह का रविवार को निधन हो गया। उन्होंने 82 साल की उम्र में दिल्ली के आर्मी अस्पताल में अंतिम साल ली। राजस्थान के बाड़मेर जिले से आने वाले जसवंत सेना में मेजर के पद से इस्तीफा देकर राजनीति में आए थे। वह अपने तेवर के लिए जाने जाते थे, यहां तक कि उन्होंने एक बार जो कह दिया उसे वह पूरा करके ही छोड़ते थे। इसलिए जसवंत ने बीजेपी मुंह मोड़ लिया था और साल 2014 के लोकसभा चुनाव में निर्दलीय चुनाव लड़ा। अपने आखिरी चुनावी नामांकन में उन्होंने जिस संपत्ति की जानकारी दी थी वह काफी दिलचस्प थी। उनके मुताबिक, उनके पास 51 गायें और तीन अरबी घोड़े और 19 बंदूकें बताई थीं।