बेटी जब 6 साल की थी, तब से पोर्न फिल्में दिखाकर रेप कर रहा था पिता

Published : Jul 31, 2019, 02:07 PM IST

राजस्थान के श्रीगंगानगर में 10th की स्टूडेंट के संग रेप का सनसनीखेज मामला सामने आया है। यह कलंक किसी और पे नहीं, लड़की के पिता पर लगा है। पीड़िता एक डायरी लिख रही थी, जिसमें पिता की हरकतों का जिक्र किया गया था। मामला पुलिस तक पहुंचा है।  

PREV
13
बेटी जब 6 साल की थी, तब से पोर्न फिल्में दिखाकर रेप कर रहा था पिता
श्रीगंगानगर. राजस्थान में 10वीं की छात्रा के संग रेप करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। यह कलंक किसी और पे नहीं, लड़की के पिता पर लगा है। पीड़िता एक डायरी लिख रही थी, जिसमें पिता की हरकतों का जिक्र किया गया था। सूरतगढ़ पुलिस मामले की जांच कर रही है। आरोपी पिता एक सरकारी स्कूल में टीचर है। आरोपी अपनी बेटी का यौन शोषण तक से करता आ रहा है, जब वो 6 साल की थी। पीड़िता पिछले तीन साल से डायरी लिख रही थी। उसमें पिता की हरकतों का जिक्र किया है।
23
पुलिस के मुताबिक, जब आरोपी की पत्नी घर पर नहीं होती, तब वो बेटी को पोर्न फिल्में दिखाता था। उसके बाद रेप करता था। पीड़िता तब काफी छोटी थी, इसलिए पिता की गंदी हरकतों को समझ नहीं पाई। हालांकि जब थोड़ी समझदार हुई और विरोध करना चाहा, तो पिता उसे पीटता। पीड़िता कुछ साल के लिए अपनी नानी के घर रहने चली गई थी। लेकिन जब वो वापस लौटी, तो पिता फिर वही हरकतें करने लगा।
33
पीड़िता ने अपने स्कूल के टीचर को इस बारे में बताया था। इस तरह मामला पुलिस तक पहुंचा। सूरतगढ़ सिटी पुलिस ने नाबालिग की रिपोर्ट के आधार पर पोक्सो एक्ट में मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने भी अपने आरोप स्वीकार कर लिए हैं। पुलिस ने पीड़िता की डायरी को भी अहम सबूत के तौर पर जब्त किया है।

Recommended Stories