टाइगर श्रॉफ को शूटिंग से हथकड़ी लगाकर ले गई पुलिस!, सामने आई ये वजह

Published : Jan 06, 2020, 03:53 PM ISTUpdated : Jan 06, 2020, 03:57 PM IST

जयपुर, पिछले 3 दिनों से टाइगर श्रॉफ राजस्थान में हैं। वह राजधानी जयपुर में अपनी फिल्म बागी 3 की शूटिंग कर रहे हैं। इस दौरान एक सीन में टाइगर को नकली पुलिस यानी मूवी के सीन में उनको हथकड़ी पहना ले जाती देख रही है। जिसकी फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। दरअसल, सोमवार को दिन फिल्म के कुछ सीन जयपुर के परकोटे के जलेब चौक में शूट गिए गए। जहां उनके साथ फिल्म के अन्य स्टार भी मौजूद रहे। जैसे लोगों को पता चल की यहां कि टाइगर शूटिंग के लिए आने वाले हैं तो उनके प्रशंसकों की वहां पर भीड़ लग गई। 

PREV
15
टाइगर श्रॉफ को शूटिंग से हथकड़ी लगाकर ले गई पुलिस!, सामने आई ये वजह
जहां शनिवार के दिन टाइगर और रितेश जयपुर की छतों पर पतंग उड़ाते हुए दिखे। दरअसल, पतंग के सीन फिल्म के लिए फिल्माए गए थे।
25
बता दें कि इस फिल्म में रितेश देशमुख भी अहम किरदार निभा रहे हैं। वहीं एक सीन के दौरान रितेश पुलिस की ड्रेस में टाइगर को रोकते नजर आते हैं। जानकारी के मुताबिक, रितेश पुलिस अफसर के किरदार में नजर आने वाले हैं।
35
शूटिंग के दौरान एक सीन में टाइगर श्रॉफ। उनके पीछे उनके चाहने वाले जयपुर के लोग बड़ी संख्या मौजूद रहे।
45
यह फोटो पुराने जयपुर शहर की है। जहां रविवार के दिन शूटिंग की गई।
55
टाइगर श्रॉफ बिना हैलमेट के टू-व्हीलर चलाते नजर आए।

Recommended Stories