राजस्थान में रॉयल वेडिंग: 2 दिन में आएंगे 35 से ज्यादा चार्टर प्लेन, फिल्म-खेल से लेकर CM-मंत्री तक पहुंच रहे

Published : Dec 18, 2021, 03:28 PM ISTUpdated : Dec 18, 2021, 03:34 PM IST

जयपुर, शाही शादी करने वालों को लिए राजस्थान खूब भा रहा है। तभी तो कई बड़ी हस्तियां शादी के लिए रेगिस्तान वाले प्रदेश को डेस्टिनेशन के तौर चुनते हैं। हाई प्रोफाइल डेस्टिनेशन वेडिंग बने राजस्थान में बॉलीवुड एक्ट्रेस कटरीना कैफ और विकी कौशल के बाद अब राज्यसभा सांसद प्रफुल्ल पटेल के बेटे की शादी पिंकसिटी जयपुर में होने जा रही है। 2 दिन तक चलने वाले इस वैवाहिक समारोह में शिरकत करने के लिए  सेलिब्रिटीज का आना शुरु हो गया है। जिसमें फिल्म स्टार-खिलाड़ी से लेकर राजनीति के बड़े-ड़ड़े राजनेता शामिल हो रहे हैं। जानिए इस भव्य शादी में शामिल होंगे कई मंत्री-मुख्यमंत्री और फिल्म स्टार...

PREV
16
राजस्थान में रॉयल वेडिंग: 2 दिन में आएंगे 35 से ज्यादा चार्टर प्लेन, फिल्म-खेल से लेकर CM-मंत्री तक पहुंच रहे

दरअसल, प्रफुल पटेल के बेटे  प्रजय की शादी में शामिल होने वाले मेहमानों के आने का सिलसिला शनिवार सुबह 10 बजे से शुरू हो गया है जो रात 10 बजे तक चलेगा। ऐसे में एयरपोर्ट पर सुरक्षा के विशेष इंतजाम रहेंगे। वहीं कुछ वीवीआईपी भी चार्टर से उतरने के बाद विशेष इंतजाम के चलते सीधे ही रामबाग होटल पहुंचेंगे।

26

बता दें कि इस हाईप्रोफाइल वेडिंग में शामिल होने के लिए भारती क्रिकेट टीम के पूर्व कोच रवि शास्त्री और फिल्म डायरेक्टर मधुर भंडारकर शनिवार सुबह ही गुलाबी सिटी यानि जयपुर पहुंच गए हैं। वह चार्टर प्लेन से जयपुर एयरपोर्ट पर पहुंचे, जहां से लग्जरी गाड़ियों में वेडिंग वेन्यू के लिए रवाना हुए।

36

यह विवाह जयपुर में 18 और 19 दिसंबर को को होने जा रहा है। इन दो दिन के भीतर जयपुर हवाई अड्डे पर 35 से ज्यादा चार्टर प्लेन उतरने वाले हैं। मेहमानों के लिए जयपुर के शानदार 5 स्टार लग्जरी होटल बुक किए गए हैं।

46

सांसद प्रफुल्ल पटेल के बेटी की शादी में शिरकत करने लिए विजनेमैन और वेदांता ग्रुप के चेयरमैन अनिल अग्रवाल भी जयपुर एयरपोर्ट पहुंच चुके हैं। सभी मेहमानों के लिए जयपुर के सभी 5 स्टार लग्जरी होटल बुक कर दिए गए हैं।

56

वहीं इस शादी में 19 दिंसबर को जो मेहमाने आने वाले हैं उनमें केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर,  केंद्रीय विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, एनसीपी प्रमुख शरद पवार, महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे, उनके बेटे व महाराष्ट्र के पर्यटन मंत्री आदित्य ठाकरे, हरियाणा के पूर्व सीएम  भूपेंद्र सिंह हुड्डा, मध्यप्रदेश के पूर्व सीएम कमलनाथ एवं उद्योगपति अनिल अंबानी के भी आने की संभावना है।

66

बत दें कि सांसद प्रफुल पटेल इससे पहले बेटी पूर्णा पटेल की शादी जुलाई, 2018 में बिजनेसमैन नामित सोनी से हुई थी। उस शादी के रिसेप्शन में बॉलीवुड से लेकर क्रिकेट जगत के कई सेलेब्स मौजूद रहे थे। 

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories