दरअसल, बाड़मेर के रहने वाले दलित युवक तरुण मेघवाल की शादी भारत-पाकिस्तान की सीमा से सटे गांव की रहने वाली धिया नाम की लड़की के साथ हुई थी। जिसे वह दुल्हन बनाकर हेलीकॉप्टर में विदाकर अपने घर पहुंचा हुआ था। जैसे ही दुल्हन को हेलीकॉप्टर में बैठाकर बाड़मेर पहुंचा, तो उन्हें देखने के लिए लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा। बच्चे तो बच्चे युवा और बुजुर्ग तक भारी संख्या में हेलीकॉप्टर को देखने के लिए पहुंचे हुए थे।