रामबाग पैलेस का स्विमिंग पूल बहुत आकर्षक और सुन्दर है। इसकी भव्यता मन मोह लेती है। होटल का स्विमिंग पूल भी सुविधाओं से लैस है। यहां पोलो गोल्फ, जीवा ग्रांडे स्पा, जकूजी, इंडोर, आउटडोर स्विमिंग, वॉकिंग ट्रेल, फिटनेस हब, योग मंडप में योग और कई खेलो का आनंद उठा सकते हैं।