गौरी नागौरी ने अपने आलोचकों को जवाब देते हुए कहा जो लोग कहते हैं कि में कि वो ऐसा डांस देखते ही क्यों है। अगर आप देखते हो तो इसमें क्या गलत है। आज हर कोई ऐसा डांस कर रहा है, फिर मुझे ही आखिर क्यों टारगेट बनाया जाता है। मैं लोगों को खुश करने के लिए दिना रात मेहनत करके नाचती हूं, और फिर लोग इस तरह के भद्दे-भद्दे कमेंट्स करते हैं तो दिल दुखता है।