दरअसल, शहीद कुलदीप का पार्थिव शरीर दिल्ली से जब रवाना हुए तब से पत्नी यश्वनी कुलदीप की तस्वीर यूं ही अपने सीने से चिपकाए हुए हैं। वह सेना के इस ट्रक में सबसे आगे थीं। दोनों हाथों में पति की तस्वीर थी तो वहीं वो एक टक नजर से उनके पार्थिव शरीर को देख रही थीं। यह नजारा इतना मार्मिक था कि जिसने भी देखा वो रो पड़ा।