पुरुष महिला बनकर मिट्टी का घड़ा रख निकलता है
दरअसल जोधपुर में गणगौर का मेला दो तरह से होता है। एक मेला पूरा हो चुका है अब धींगा गवार का पूजन शुरू हो गया है। सोमवार को इस क्रम में फगडा घुडला का आयोजन किया गया यह अलग तरह का मेला होता है इसमें एक पुरुष महिला बनकर मिट्टी का घड़ा अपने सर पर लेकर निकलता है।